0

MPPSC Result: राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 और 25 के परिणाम घोषित, कट ऑफ नहीं किया जारी

MPPSC Result: इस परीक्षा के माध्यम से 18 विभागों में 158 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जानी है। 10 एसडीएम, 22 उप पुलिस अधीक्षक, 10 अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त, 65 बाल विकास परियोजना अधिकारी, 14 वित्त विभाग, 7 सहकारी निरीक्षक सहित अन्य पद शामिल हैं।

By Navodit Saktawat

Publish Date: Wed, 05 Mar 2025 10:53:09 PM (IST)

Updated Date: Wed, 05 Mar 2025 11:05:12 PM (IST)

एमपीपीएससी ने जारी किया रिजल्‍ट।

HighLights

  1. परीक्षा-2025 में कुल 4704 उम्मीदवार पास।
  2. एमपीपीएससी ने परिणाम किया है अपलोड।
  3. 110 पदों पर 339 उम्मीदवार चयनित हुए हैं।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने बुधवार को दो भर्ती परीक्षाओं का परिणाम घोषित किए हैं। इनमें राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 और 2025 शामिल हैं। परीक्षा-2025 में कुल 4704 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं।

आयोग ने इस बार कट ऑफ सूची जारी नहीं की है, जिससे अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति है। वहीं परीक्षा-2024 में निर्धारित पदों की अपेक्षा तीन गुना अधिक अभ्यर्थियों का चयन किया गया है यानी 110 पदों के लिए 339 अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया है। इनमें 306 मुख्य सूची और 33 उम्मीदवारों को प्रावधिक सूची में रखा गया है।

अब चयनित अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।18 विभागों में 158 पद रिक्त31 दिसंबर 2024 को आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा-2025 की अधिसूचना जारी की थी। 16 फरवरी को प्रदेशभर में 342 केंद्रों पर राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई। इसमें एक लाख 18 हजार अभ्यर्थियों ने भाग लिया।

naidunia_image

आयोग ने इन पदों का वर्गवार विभाजन भी किया है

  • 38 सीटें अनारक्षित, 24 अनुसूचित जाति (एससी), 48 अनुसूचित जनजाति (एसटी), 35 अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और 13 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए आरक्षित हैं।
  • 28 फरवरी को आयोग ने अंतिम उत्तर कुंजी जारी की थी। इसके बाद मात्र पांच दिनों में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर परिणाम घोषित कर दिया गया।
  • इस परीक्षा में 4704 उम्मीदवारों का चयन हुआ, जिनमें 3866 मुख्य सूची में और 828 प्रावधिक सूची में शामिल हैं।
  • एमपीपीएससी के ओएसडी रविंद्र पंचभाई ने स्पष्ट किया कि इस बार कटआफ को लेकर नई व्यवस्था अपनाई गई है।
  • अधिसूचना में पहले ही स्पष्ट कर दिया गया था कि साक्षात्कार के परिणाम के साथ ही कटआफ सूची जारी की जाएगी।

अगस्त में होगा साक्षात्कार

  • राज्य सेवा परीक्षा-2024 के तहत एक दर्जन विभागों में 110 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें एसडीएम, उप पुलिस अधीक्षक, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त, वाणिज्य कर निरीक्षक, आबकारी उप निरीक्षक सहित अन्य पद शामिल हैं।
  • प्रारंभिक परीक्षा जुलाई में और मुख्य परीक्षा अक्टूबर में हुई थी। छह महीने के इंतजार के बाद अब आयोग ने परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है।
  • मुख्य परीक्षा के परिणाम के आधार पर 339 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इनमें 306 मुख्य सूची और 33 उम्मीदवार प्रावधिक सूची में शामिल हैं।
  • आयोग ने साक्षात्कार अगस्त में आयोजित करने का निर्णय लिया है। साक्षात्कार की तिथियां जल्द ही घोषित की जाएंगी और इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।

Source link
#MPPSC #Result #रजय #सव #पररभक #परकष #और #क #परणम #घषत #कट #ऑफ #नह #कय #जर
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-mppsc-result-state-service-preliminary-examination-2024-and-25-results-declared-cut-off-not-released-8382226