0

खेतों में उगे कॉलेज: न छात्र हैं न शिक्षक; ताले पड़े हैं, फिर भी जेयू देता रहा संबद्धता – Gwalior News

जीवाजी यूनिवर्सिटी से संबद्ध कई निजी कॉलेज कागजों पर तो चल रहे हैं, लेकिन हकीकत में या तो बंद पड़े हैं या फिर यहां पढ़ाई के नाम पर सिर्फ दिखावा हो रहा है। दैनिक भास्कर की ग्राउंड रिपोर्ट में ऐसे कई कॉलेजों की पोल खुल गई, जहां न छात्र मिले, न शिक्षक।

.

दैनिक भास्कर रिपोर्टर ने जिले के 137 कॉलेजों में से 10 कॉलेजों का फिजिकल वेरीफिकेशन किया। इनमें अधिकांश बीएड कॉलेज हैं। कलेक्टर व लीड कॉलेज के प्राचार्य द्वारा गठित समिति जब इन कॉलेजों की जांच करने गई थी तो उसे यह खुले मिले थे लेकिन जब दैनिक भास्कर की टीम मौके पर पहुंची तो अधिकांश कॉलेज बंद थे। कुलैथ में तो खेतों में 100 मीटर के दायरे में 6 कॉलेज की बिल्डिंग मिलीं।

ऐसे कॉलेजों की मान्यता रद्द करेंगे

“जांच रिपोर्ट आने के बाद ऐसे कॉलेजों की मान्यता रद्द करेंगे जो बंद हैं या फिर उनकी बिल्डिंग नहीं हैं।” -अखिलेश शर्मा, ओएसडी, उच्च शिक्षा

#खत #म #उग #कलज #न #छतर #ह #न #शकषक #तल #पड़ #ह #फर #भ #जय #दत #रह #सबदधत #Gwalior #News
#खत #म #उग #कलज #न #छतर #ह #न #शकषक #तल #पड़ #ह #फर #भ #जय #दत #रह #सबदधत #Gwalior #News

Source link