0

छोला इलाके का मामला: युवक कर रहा था परेशान, 20 साल की युवती ने जहर खाकर दी जान; आरोपी की तलाश जारी – Bhopal News

छोला मंदिर इलाके में 20 साल की युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इसके पीछे एक युवक द्वारा लगातार परेशान करने की बात सामने आई है। परिजनों ने भी पुलिस को यही बताया है। मौके पर पहुंचे बजरंग दल व अन्य हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने विरोध दर्ज कराय

.

थाना प्रभारी सुरेश नागर ने बताया कि साक्षी (20) ने गुरुवार को जहर खा लिया था। परिजन उसे बेसुध हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

शुरुआती जांच में सामने आया है एक युवक लड़की को परेशान कर रहा था। उससे परेशान होकर ही लड़की ने यह कदम उठाया। आरोपी की तलाश में दबिश दी गई है। देर रात तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। उधर बजरंग दल के प्रांत संयोजक सुशील सुड़ेले ने बताया कि हमने विरोध दर्ज करा दिया है। आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर फिर थाने जाएंगे।

#छल #इलक #क #ममल #यवक #कर #रह #थ #परशन #सल #क #यवत #न #जहर #खकर #द #जन #आरप #क #तलश #जर #Bhopal #News
#छल #इलक #क #ममल #यवक #कर #रह #थ #परशन #सल #क #यवत #न #जहर #खकर #द #जन #आरप #क #तलश #जर #Bhopal #News

Source link