0

इंदौर में BRTS पर लगे सामान का सर्वे शुरू: गवर्नमेंट ऑफ इंडिया की स्क्रेप नॉमिनेट एजेंसी हफ्तेभर में सौंपेगी रिपोर्ट – Indore News

इंदौर में बने 11.2 किमी लंबे BRTS को हटाने के पहले उसमें लगे सामान का सर्वे कराया जा रहा है। ये सर्वे गवर्नमेंट ऑफ इंडिया की तरफ से स्क्रेप नॉमिनेट एजेंसी कर रही है। BRTS में लगे सामान का सर्वे करने के बाद हफ्तेभर में इसकी जांच रिपोर्ट सौंपी जाएगी। ज

.

दरअसल, हाईकोर्ट से अनुमति मिलने के बाद BRTS को हटाने का काम शुरू किया जा चुका है। शुरू में नगर निगम ने शिवाजी वाटिका और जीपीओ चौराहे के समीप BRTS की रेलिंग को हटाया था ताकि वहां पर ट्रैफिक का दबाव कम हो सके। मगर 11.2 किमी लंबे BRTS को हटाने के लिए टैंडर जारी किया जाएगा। इसके बाद BRTS को पूरी तरह से हटाने का काम शुरू हो सकेगा। मगर इसके पहले एआईसीटीएसएल द्वारा BRTS में लगे सामान का सर्वे करा रहा है, ताकि उसकी कीमत का पता चल सके।

बीआरटीएस में लगी सभी सामान का सर्वे होगा।

कंपनी के मेल का जवाब मिला

AICTSL के सीईओ दिव्यांक सिंह ने बताया कि इस मामले में गवर्नमेंट ऑफ इंडिया द्वारा नॉमिनेट स्क्रेप एजेंसी को सर्वे के लिए मेल किए गए थे। उस मेल के जवाब आ चुके हैं। उनके सर्वेयर ने सर्वे का काम भी शुरू कर दिया है। सर्वे से यहां लगे सामान की कीमत का कैलकुलेशन किया जा रहा है।

BRTS पर लगी सभी चीजों का होगा सर्वे

उन्होंने बताया कि BRTS में लगे सभी सामान का सर्वे कराया जा रहा है। इसमें रेलिंग से लेकर बस स्टॉप में लगे सामान सहित अन्य सभी सामान का सर्वे होगा। इस सर्वे की हफ्तेभर में रिपोर्ट मिल जाएगी। इसके बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

​​​300 करोड़ थी प्रोजेक्ट की लागत

बताया जा रहा है कि इंदौर के BRTS का प्रोजेक्ट 300 करोड़ रुपए का था। 2013 से BRTS सिस्टम की शुरुआत हुई थी। इसमें 49 बसों का संचालन किया जाता है। इसमें 29 बसें सीएनजी से व बाकी डीजल वाली हैं। इन बसों से रोजाना 55 से 65 हजार लोग सफर करते हैं।

निर्माण काम भी होगा

गत दिनों निगम आयुक्त ने कहा था कि BRTS को हटाने के साथ ही डिवाइडर व जरूरी चीजों को बनाने का काम भी साथ-साथ शुरू किया जाएगा। BRTS हटाने के साथ ही जरूरी निर्माण काम भी शुरू कर दिया जाएगा, ताकि यहां पर लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।

#इदर #म #BRTS #पर #लग #समन #क #सरव #शर #गवरनमट #ऑफ #इडय #क #सकरप #नमनट #एजस #हफतभर #म #सपग #रपरट #Indore #News
#इदर #म #BRTS #पर #लग #समन #क #सरव #शर #गवरनमट #ऑफ #इडय #क #सकरप #नमनट #एजस #हफतभर #म #सपग #रपरट #Indore #News

Source link