अस्पताल प्रबंधन ने सूचना बोर्ड लगाकर मरीजों को विभाग बंद होने की जानकारी दी।
धार जिला अस्पताल में नाक, कान और गला रोग (ईएनटी) विभाग विशेषज्ञ डॉक्टर के ट्रांसफर के कारण अस्थायी रूप से बंद हो गया है। डॉक्टर अजय पाटीदार का रतलाम ट्रांसफर होने के बाद विभाग में कोई चिकित्सक उपलब्ध नहीं है।
.
इससे ईएनटी से जुड़े सभी ऑपरेशन और इलाज ठप हो गए हैं। ग्रामीण इलाकों से आने वाले मरीजों को अब इलाज के लिए अन्य अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है। अस्पताल प्रबंधन ने सूचना बोर्ड लगाकर मरीजों को विभाग बंद होने की जानकारी दी है।
ग्रामीण मरीजों के लिए मुश्किलें बढ़ी मरीजों ने शासन से मांग की है कि नए डॉक्टर की नियुक्ति होने तक अस्थायी व्यवस्था की जाए। सिविल सर्जन डॉ. मुकुंद बर्मन ने बताया कि नए डॉक्टर की नियुक्ति के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया है।
#धर #जल #असपतल #म #ईएनट #वभग #बद #डकटर #करतलम #टरसफर #मरज #न #नई #नयकत #हन #तक #असथय #वयवसथ #क #अपल #क #Dhar #News
#धर #जल #असपतल #म #ईएनट #वभग #बद #डकटर #करतलम #टरसफर #मरज #न #नई #नयकत #हन #तक #असथय #वयवसथ #क #अपल #क #Dhar #News
Source link