विमेंस क्रिकेट वर्ल्डकप से पहले श्रीलंका में वनडे सीरीज: भारत लेगा हिस्सा, तीसरी टीम साउथ अफ्रीका; पहला मुकाबला 27 अप्रैल को
- Hindi News
- Sports
- India Sri Lanka South Africa Women’s ODI Tri Series Update | Cricket News
33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वनडे वर्ल्ड कप से पहले भारतीय विमेंस टीम श्रीलंका में अप्रैल-मई में वनडे त्रिकोणीय सीरीज में खेलेगी।
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को इसका ऐलान किया। श्रीलंका और टीम इंडिया के अलावा तीसरी टीम साउथ अफ्रीका की होगी। वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर में भारत में होना है।
तीनों टीमें दो- दो बार एक दूसरे से भिड़ेंगी प्रत्येक टीम दो बार अन्य टीमों के साथ खेलेगी यानी एक टीम चार मैच खेलेगी। पहले दो स्थान पर रहने वाली टीमें फाइनल खेलेंगे। सीरीज की शुरुआत मेजबान श्रीलंका और भारत के बीच होने वाले मुक़ाबले से होगी। ये सभी मैच दिन में खेले जाएंगे, जो 27 अप्रैल से 11 मई तक कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे।

श्रीलंका टीम न्यूजीलैंड दौरे पर श्रीलंका वर्तमान में न्यूजीलैंड के व्हाइट-बॉल दौरे पर है, जबकि भारत के अधिकांश खिलाड़ी घर पर WPL में भाग ले रहे हैं। कुछ दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी भी WPL में हैं। इस त्रिकोणीय सीरीज की घोषणा होने तक, दक्षिण अफ्रीका का अगला अंतरराष्ट्रीय दौरा जून में वेस्टइंडीज का दौरा था।
श्रीलंका एशिया कप चैंपियन श्रीलंका वर्तमान में एशिया कप चैंपियन है। फाइनल में भारत को हराया था। दक्षिण अफ्रीका पिछले वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा था, जिसने भारत को लीग चरणों में बाहर कर दिया था। हालांकि, भारत ICC वनडे रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है। जबकि दक्षिण अफ्रीका चौथे और श्रीलंका सातवें स्थान पर है।
____________________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
WPL- मुंबई इंडियंस की चौथी जीत:यूपी वॉरियर्ज को 6 विकेट से हराया, हेली मैथ्यूज की फिफ्टी; अमीलिया केर को 5 विकेट

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के सीजन-3 में मुंबई इंडियंस ने चौथी जीत दर्ज की। टीम ने शुक्रवार को होम टीम यूपी वॉरियर्ज को 6 विकेट से हरा दिया। लखनऊ के इकाना स्टेडिय में यूपी ने 9 विकेट खोकर 150 रन बनाए। मुंबई ने 18.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। पूरी खबर
[full content]
Source link
#वमस #करकट #वरलडकप #स #पहल #शरलक #म #वनड #सरज #भरत #लग #हसस #तसर #टम #सउथ #अफरक #पहल #मकबल #अपरल #क