0

सिद्ध रघुनाथ मंदिर में सुंदरकांड पारायण कल: शंकराचार्य स्वामी सत्यमित्रानंद के आशीर्वाद से हर माह होता है आयोजन – Bhopal News

सिद्ध रघुनाथ मंदिर में प्रतिमाह द्वितीय शनिवार को सुंदरकांड पारायण का आयोजन किया जाता है। यह आयोजन तुलसी मानस प्रतिष्ठा एवं समन्वय परिवार के संयुक्त तत्वाधान में होता है। पारायण शनिवार सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित है। श्री सिद्ध रघुनाथ मं

.

उल्लेखनीय है कि शंकराचार्य जी ने रामानुरागियों से विशेष आग्रह किया था कि यहां नियमित सुंदरकांड पारायण से विशेष फल की प्राप्ति होगी। इसी आशीर्वाद के अनुरूप यह आयोजन प्रतिमाह किया जाता है।

तुलसी मानस प्रतिष्ठा एवं समन्वय परिवार ने पाठ पुस्तक निगम के अध्यक्ष माधव सिंह दांगी को कार्यक्रम का संयोजक नियुक्त किया है। कार्य अध्यक्ष रघुनंदन शर्मा ने सभी भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर पारायण का लाभ लेने का आग्रह किया है।

#सदध #रघनथ #मदर #म #सदरकड #परयण #कल #शकरचरय #सवम #सतयमतरनद #क #आशरवद #स #हर #मह #हत #ह #आयजन #Bhopal #News
#सदध #रघनथ #मदर #म #सदरकड #परयण #कल #शकरचरय #सवम #सतयमतरनद #क #आशरवद #स #हर #मह #हत #ह #आयजन #Bhopal #News

Source link