0

भिंड में नीलगाय का शिकार करने वाले 3 गिरफ्तार: शिकारी से लेकर डिलेवरी तक का पूरा रैकेट, पूछताछ में किए कई खुलासे – Bhind News

आरोपित काजल खान जिससे बीती रात पकड़ा था।

भिंड में नीलगाय की मांस तस्करी के मामले में फॉरेस्ट टीम अब तक तीन आरोपियों को पकड़ चुकी है। ये पूरा मामले में शिकारी से लेकर डिलेवरी तक का पूरा रैकेट काम कर रहा था। ये मांस को ​​भिंड शहर में 60 रुपए ​प्रति किलो के हिसाब से बेचा जाता है। ये खुलासा फॉरे

.

पुलिस और फॉरेस्ट टीम ने मुन्ना खान से जब पूछताछ की तो उसने रछेड़ी का रहने वाले शिकारी हरिया का नाम बताया। पुलिस ने शिकारी को उसके घर से दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी के पास से शिकार के दौरान उपयोग की जाने वाली बंदूक भी जब्त हुई है। अब तक की जांच में सामने आया कि आरोपित द्वारा मछंड कस्बे में नील गाय का शिकार किया गया था। नील गाय का शिकार करने के बाद दोनों आरोपी मांस लेकर आए थे। मुन्ना के माध्यम से काजल को नील गाय का मांस डिलेवर किया गया था। ये पूरा मामला फॉरेस्ट डिपोटमेंट वनप्राणी अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है। इस पूरे मामले में फॉरेस्ट रेंजर बसंत शर्मा का कहना है कि करीब आठ महीने पहले काजल खान नीलगाय के मांस के साथ भारौली क्षेत्र से पकड़ी गई थी। न्यायालय से जमानत पर बाहर आने पर फिर से इसने धंधा शुरू कर दिया था। इस आरोपित पर ये दूसरा मामला है। इसी तरह से मुन्ना खान की पूर्व से तलाश थी। वहीं हरिया पर भी पूर्व में एक मुकदमा दर्ज था। इन दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है। न्यायालय में पेश किया जाएगा।

#भड #म #नलगय #क #शकर #करन #वल #गरफतर #शकर #स #लकर #डलवर #तक #क #पर #रकट #पछतछ #म #कए #कई #खलस #Bhind #News
#भड #म #नलगय #क #शकर #करन #वल #गरफतर #शकर #स #लकर #डलवर #तक #क #पर #रकट #पछतछ #म #कए #कई #खलस #Bhind #News

Source link