0

MP की पहली इंग्लिश ग्रामर बुक लॉन्च: बधिर छात्रों के लिए शिक्षा की नई रोशनी, उपमुख्यमंत्री देवड़ा ने किया विमोचन – Bhopal News

मध्य प्रदेश में बधिर छात्रों की शिक्षा को बेहतर बनाने की दिशा में डेफ कैन फाउंडेशन ने राज्य की पहली बेसिक इंग्लिश ग्रामर बुक लॉन्च की है। इस पुस्तक में इंडियन साइन लैंग्वेज के लिए QR कोड दिया गया है। उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने पुस्तक का उद्घाटन कि

.

यह पुस्तक छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी। ISL वीडियो सपोर्ट के जरिए अंग्रेजी सीखना आसान हो जाएगा। वर्तमान में कई स्कूलों में ISL की सीमित पहुंच है। इससे बधिर छात्रों को पढ़ाई में दिक्कतें आती हैं।

उपमुख्यमंत्री देवड़ा ने कहा कि यह पुस्तक समावेशी शिक्षा की दिशा में अहम कदम है। डेफ कैन फाउंडेशन की महासचिव प्रीति सोनी ने बताया कि इससे बधिर छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ेगा। कार्यक्रम में देवड़ा ने सोनी को प्रभु श्रीराम की तस्वीर भेंट की। जल्द ही यह पुस्तक राज्य के विभिन्न स्कूलों और संस्थानों में बधिर छात्रों को वितरित की जाएगी।

https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhopal%2Fnews%2Fmps-first-english-grammar-book-launched-134600241.html
#क #पहल #इगलश #गरमर #बक #लनच #बधर #छतर #क #लए #शकष #क #नई #रशन #उपमखयमतर #दवड #न #कय #वमचन #Bhopal #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/bhopal/news/mps-first-english-grammar-book-launched-134600241.html