0

ग्वालियर के पुलिसकर्मी की मुरैना में मौत: ड्यूटी कर दोस्तों से मिलने निकला था, नाले में गिरकर मौत; ग्वालियर डीआरपी लाइन में था पदस्थ – Gwalior News

जवान सोनू शर्मा उर्फ मुकेश जिसकी नाला में गिरकर मौत हो गई है।

ग्वालियर से ड्यूटी के बाद दोस्तों से मिलने निकले पुलिस जवान की मुरैना में नाले में डूबकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने उसे नाले से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

.

मृतक ग्वालियर डीआरपी लाइन में पदस्थ था। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर मर्ग कायम कर लिया है और यह जांच कर रही है कि हादसे के समय पुलिसकर्मी नशे में था या नहीं? या फिर उसके साथ कोई साजिश हुई थी। मुरैना पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।

ड्यूटी के बाद घर पहुंचा, फिर घूमने निकला और हादसे का शिकार हो गया

मुरैना के रामनगर निवासी सोनू शर्मा उर्फ पंकज, पुत्र ऋषिकेश शर्मा, ग्वालियर डीआरपी लाइन में पदस्थ था। फिलहाल उसकी ड्यूटी डीआरपी लाइन से न्यायालय में चल रही थी। गुरुवार शाम को वह अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद मुरैना चला गया। घर पहुंचने के बाद वह घूमने की कहकर बाहर निकला। कुछ देर बाद जानकारी मिली कि वह नाले में गिर गया है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचे। जवान को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम हाउस भेजकर मर्ग कायम कर लिया है।

शराब पीने का था आदी था पुलिसकर्मी

बताया जा रहा है कि मृतक जवान शराब पीने का आदी था। गुरुवार रात को भी वह नशे की हालत में था। नाले के किनारे उसका पैर फिसल गया और वह उसमें गिर गया। जब तक उसे बाहर निकाला गया, दम घुटने से उसकी मौत हो चुकी थी।

मामले की जांच जारी

मुरैना के स्टेशन रोड थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार ने बताया कि एक पुलिस जवान की नाले में गिरने से मौत हो गई है। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल यह मामला एक हादसा प्रतीत हो रहा है।

#गवलयर #क #पलसकरम #क #मरन #म #मत #डयट #कर #दसत #स #मलन #नकल #थ #नल #म #गरकर #मत #गवलयर #डआरप #लइन #म #थ #पदसथ #Gwalior #News
#गवलयर #क #पलसकरम #क #मरन #म #मत #डयट #कर #दसत #स #मलन #नकल #थ #नल #म #गरकर #मत #गवलयर #डआरप #लइन #म #थ #पदसथ #Gwalior #News

Source link