3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बीते कई समय से अपने रिलेशनशिप से चर्चा में बने हुए विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया ने हाल ही में ब्रेकअप कर लिया है। अब कपल के ब्रेकअप की वजह कमिटमेंट बताई जा रही है। दरअसल, तमन्ना लॉन्ग टाइम कमिटमेंट चाहती थीं, लेकिन विजय इसके लिए तैयार नहीं थे।
हाल ही में कपल के करीबी ने सियासत डेली को दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि तमन्ना और विजय के फ्यूचर पर ख्याल मेल नहीं खा रहे थे। तमन्ना जल्द ही शादी कर सेटल होना चाहती थी, हालांकि विजय फिलहाल लॉन्ग टाइम कमिटमेंट पर विचार साफ नहीं कर पा रहे थे।

शादी की खबरों के बीच मुंबई में लग्जरी फ्लैट ढूंढ रहे थे विजय
कुछ समय पहले ही खबरें थीं कि विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया मुंबई में एक लग्जरी घर ढूंढ रहे हैं। दोनों की इसी साल के आखिर तक शादी की भी खबरें थीं।
क्या ब्रेकअप के बाद तमन्ना-विजय ने डिलीट कीं कपल पोस्ट
ब्रेकअप के बाद भी तमन्ना और विजय ने अपनी साथ वाली तस्वीरें इंस्टाग्राम से डिलीट नहीं की हैं। ये खबरें महज अफवाह हैं। तमन्ना और विजय दोनों के सोशल मीडिया अकाउंट में एक दूसरे की तस्वीरें अब भी मौजूद हैं। तमन्ना ने बीते साल विजय के साथ गोवा में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था। इस सेलिब्रेशन की सभी तस्वीरें उनके अकाउंट में हैं। एक वीडियो में दोनों साथ में वीडियो गेम खेलते नजर आए हैं।


कभी विजय ने कहा था हमारे पास 5 हजार से ज्यादा तस्वीरें हैं
रिलेशनशिप ऑफिशियल करने के बाद विजय वर्मा ने शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में कहा था कि अगर हम एक दूसरे को पसंद करते हैं तो हमें रिश्ता छिपाने की जरुरत नहीं है। हमारे पास एक-दूसरे के साथ 5 हजार तस्वीरें हैं, लेकिन ये सिर्फ हम दोनों के लिए हैं, दुनिया इन्हें नहीं देख सकती।
2023 में विजय और तमन्ना ने अपने रिश्ते को किया था कंफर्म
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने 2023 में फिल्म लस्ट स्टोरीज 2 की रिलीज के समय अपने रिश्ते पर ऑफिशियल मुहर लगाई थी। उनकी डेटिंग की खबरें तब उड़ीं जब दोनों को लस्ट स्टोरीज 2 की रिलीज से कुछ महीने पहले गोवा में साथ न्यू ईयर पार्टी करते हुए देखा गया था।
एक इंटरव्यू में कपल ने बताया था कि लस्ट स्टोरीज 2 की शूटिंग के दौरान दोनों केवल को-स्टार थे और सेट पर एक-दूसरे से प्रोफेशनल तरीके से पेश आते थे। शूटिंग खत्म होने के बाद विजय ने तमन्ना से डेट पर चलने को कहा और धीरे-धीरे दोनों करीब आ गए। इस रिलेशनशिप को तमन्ना ने जून 2023 में एक इंटरव्यू में ऑफिशियली कन्फर्म किया था। उन्होंने कहा था कि विजय ने उन्हें बिना किसी एटीट्यूड के अप्रोच किया और उनके साथ बहुत अच्छा महसूस होता है। वह उनकी बहुत परवाह करती हैं।
Source link
#तमनन #भटयवजय #वरम #क #बरकअप #क #वजह #समन #आई #करब #सतर #बल #शद #करन #चहत #थ #एकटरस #वजय #नह #थ #कमटमट #क #लए #तयर
2025-03-07 07:34:28
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fthe-reason-behind-tamannaah-bhatia-vijay-vermas-breakup-is-revealed-134599967.html