0

‘नए चैप्टर…’, धाकड़ रेसलर विनेश ने पोस्ट शेयर कर फैंस को किया हैरान

‘नए चैप्टर…’, धाकड़ रेसलर विनेश ने पोस्ट शेयर कर फैंस को किया हैरान

Last Updated:

विनेश फोगाट शादी के 7 साल बाद मां बनने जा रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए खुशखबरी दी है. पेरिस ओलंपिक में फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचने वाली विनेश वर्तमान में कांग्रेस की विधायक हैं. उन्होंने पति…और पढ़ें

विनेश फोगाट शादी के 7 साल बाद घर में नए मेहमान के आने की तैयारी कर रही हैं.

हाइलाइट्स

  • विनेश फोगाट साल 2018 में सोमवीर राठी संग शादी के बंधन में बंधी थीं
  • भारत की पूर्व महिला पहलवान ने पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचा था
  • विनेश वर्तमान में जुलाना सीट से कांग्रेस की विधायक हैं

नई दिल्ली. भारत की धाकड़ रेसलर विनेश फोगाट के घर किलकारी गुंजने वाली है. 31 साल की उम्र में विनेश फोगाट मां बनने वाली हैं. इसे लेकर विनेश फोगाट ने अपने पति सोमवीर राठी के साथ इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. विनेश ने पेरिस ओलंपिक के बाद रेसलिंग से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था.तब उन्होंने कहा था कि अब उन्हें घर भी संभालना है. विनेश वर्तमान में हरियाणा की जुलाना सीट से कांग्रेस की विधायक हैं. उन्होंने महिला कुश्ती में अपने शानदार खेल से कई बाद देश का मान बढ़ाया है. ओलंपिक में महिला कुश्ती के फाइनल में जगह बनाने वाली विनेश पहली भारतीय हैं.

विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने इंस्टाग्राम पर पति सोमवीर राठी संग फोटो शेयर कर लिखा,’आवर लव स्टोरी कंटीन्यू विद न्यू चैप्टर.’ इसके साथ में उन्होंने नन्हें बेबी के फुट प्रिंट और लव का सिंबल भी रखा है. रिपोर्ट के मुताबिक विनेश 3 महीने की प्रेग्नेंट हैं. उनकी शादी के 7 साल हो गए हैं. विनेश ने साल 2018 में रेसलर सोमवीर राठी से शादी की थी. सोमवीर जींद जिला के बख्त खेड़ा के रहने वाले हैं. राजनीति में कदम रखने से पहले विनेश रेलवे में नौकरी करती थीं.

भारत की खाता है और दुश्मन की गाता है… इंडिया से करोड़ों की कमाई और टीम इंडिया की हार की दुआ



[full content]

Source link
#नए #चपटर.. #धकड #रसलर #वनश #न #पसट #शयर #कर #फस #क #कय #हरन