0

रीवा में फर्जी हस्ताक्षर से तैयार किए कूटरचित दस्तावेज: कलेक्टर ने दिए कार्रवाई के निर्देश,स्टेनो समेत दो पर मामला दर्ज – Rewa News

रीवा में फर्जी हस्ताक्षर बनाकर कूटरचित दस्तावेज तैयार करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों पर एफआईआर दर्ज की है।

.

जानकारी के मुताबिक कलेक्टर के निर्देश पर एडवोकेट विजय गुप्ता और तत्कालीन बाबू राजेश पांडेय के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया है। पूरा मामला सिरमौर तहसील का है।

जहां नायब तहसीलदार के फर्जी हस्ताक्षर बनाने का मामला सामने आया था। जिसके बाद कलेक्टर के निर्देशन में नायब तहसीलदार मनोज शुक्ला के द्वारा की गई शिकायत के आधार पर थाना सिरमौर में एफआईआर दर्ज की गई है।

पूरे मामले में एसडीओपी उमेश प्रजापति ने बताया कि फरियादी मनोज शुक्ला ने 6 मार्च को थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रीवा के बैकुंठपुर में नायब तहसीलदार तहसीलदार के पद पर पदस्थ मनोज शुक्ला की रिपोर्ट पर विजय गुप्ता निवासी वैकुण्ठपुर और तत्कालीन खण्ड लेखक राजेश कुमार पाण्डेय के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों पर धारा 204, 318, 319, 336, 340 भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। जहां अपराध दर्ज करने के बाद पूरे मामले को विवेचना में लिया गया है।

#रव #म #फरज #हसतकषर #स #तयर #कए #कटरचत #दसतवज #कलकटर #न #दए #कररवई #क #नरदशसटन #समत #द #पर #ममल #दरज #Rewa #News
#रव #म #फरज #हसतकषर #स #तयर #कए #कटरचत #दसतवज #कलकटर #न #दए #कररवई #क #नरदशसटन #समत #द #पर #ममल #दरज #Rewa #News

Source link