.
कल की बड़ी खबर BJP अध्यक्ष के चुनाव से जुड़ी रही, पार्टी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने में अभी और समय लगेगा। एक खबर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बयान की रही, उन्होंने कहा कि भारत टैरिफ में कटौती के लिए राजी हो गया है।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- PM मोदी गुजरात के नवसारी जिले में लखपति दीदियों से बातचीत करेंगे। इसके बाद रैली को संबोधित करेंगे।
- राष्ट्रीय महिला आयोग देश के 9 राज्यों में 21 प्री मैरिटल काउंसलिंग सेंटर्स लॉन्च करेगा। इसके जरिए युवाओं के वैवाहिक जीवन से जुड़ी सलाह दी जाएगी।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव टल सकता है, प्रदेश अध्यक्ष चुनाव और RSS की बैठक के चलते देरी
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव पर अंतिम फैसला 24 मार्च तक लिया जा सकता है।
BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव अप्रैल तक टल सकता है। वजह है- BJP के प्रदेश अध्यक्षों के चुनाव में देरी और 21 से 23 मार्च तक बेंगलुरु में होने वाली RSS की बैठक। पार्टी के संविधान के मुताबिक राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव तभी होगा, जब देश के कम से कम आधे राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों के चुनाव हो जाएं। पहले अटकलें थीं कि 14 मार्च यानी होली के बाद अध्यक्ष का ऐलान हो सकता है।
अध्यक्ष रेस में ये 3 नाम सबसे आगे…
- शिवराज सिंह चौहान, कृषि मंत्री
- मनोहर लाल खट्टर, आवास और शहरी विकास मंत्री
- धर्मेंद्र प्रधान, एजुकेशन मिनिस्टर
इनके अलावा भूपेंद्र यादव और विनोद तावड़े के नाम पर भी चर्चा जारी है। BJP का अगला बड़ा टारगेट 2029 का लोकसभा चुनाव है। उत्तर भारत के राज्यों में BJP के पास अच्छी संख्या में लोकसभा सीटें हैं। BJP दक्षिण भारत में जमीन तलाश कर रही है। माना जा रहा है कि BJP का अगला अध्यक्ष दक्षिण भारत से हो सकता है। केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी का नाम भी चर्चा में है, वे आंध्र प्रदेश के BJP अध्यक्ष भी रह चुके हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…
2. ट्रम्प बोले- भारत टैरिफ में कटौती पर सहमत; कनाडा-मेक्सिको पर टैरिफ 30 दिन के लिए टाला

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि भारत टैरिफ में कटौती करने के लिए राजी हो गया है। ट्रम्प ने 5 मार्च के ऐलान किया था कि भारत पर 2 अप्रैल से 100% टैरिफ लगाया जाएगा। ट्रम्प ने शुक्रवार देर रात कहा-

भारत हमसे बहुत ज्यादा टैरिफ वसूलता है। आप भारत में कुछ भी नहीं बेच सकते। हालांकि भारत अब अपने टैरिफ में बहुत कटौती करना चाहता हैं। क्योंकि कोई (अमेरिका) उनके किए की पोल खोल रहा है।
शुक्रवार को ट्रम्प ने कनाडा और मेक्सिको पर 25% टैरिफ लगाने के फैसले को फिर से टाल दिया। उन्होंने 4 मार्च को दोनों देशों पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। लेकिन लागू होने से एक दिन पहले इसे 30 दिन के लिए टाल दिया। ट्रम्प ने ऐसा दूसरी बार किया है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
3. हरियाणा में एयरफोर्स का फाइटर जेट, बंगाल में ट्रांसपोर्ट प्लेन क्रैश; दोनों हादसों में पायलट सुरक्षित

जगुआर ने अंबाला एयरबेस से उड़ान भरी थी। तकनीकी खराबी का पता चलते ही पायलट प्लेन को रिहायशी इलाके से दूर ले गया।
हरियाणा के पंचकूला में एयरफोर्स का जगुआर फाइटर जेट क्रैश हो गया। पायलट ने क्रैश से पहले खुद को सुरक्षित इजेक्ट कर लिया। विमान के गिरते ही उसमें आग लग गई और वह कई टुकड़ों में बंट गया। एक अन्य घटना में वायुसेना का एक परिवहन विमान पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में उतरने के बाद क्रैश हो गया। इसका चालक दल सुरक्षित है। रूसी मूल का विमान, एएन-32, वायुसेना का प्रमुख ट्रांसपोर्ट विमान है।
ट्विन-इंजन विमान है जगुआर: जगुआर, एक ट्विन-इंजन डीप पेनिट्रेशन स्ट्राइक एयरक्राफ्ट है, जो 1979 में एयरफोर्स में कमीशन हुआ था। यह विमान बहुत कम ऊंचाई पर स्ट्राइक करने की क्षमताओं के लिए जाना जाता है। इसके अलावा विमान छोटे रनवे से भी उड़ान भरने में सक्षम है। ये 1770 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ सकता है और डेढ़ मिनट में 30 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंच सकता है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
4. तुगलक रोड का नाम बदलने की अटकलें, BJP सांसदों ने नेम प्लेट पर विवेकानंद मार्ग लिखा

BJP सांसद दिनेश शर्मा बंगले के बाहर लगी नेम प्लेट पर स्वामी विवेकानंद मार्ग लिखा है। उसके नीचे छोटे अक्षरों में तुगलक लेन भी लिखा है।
दिल्ली में दो BJP सांसदों ने घर के पते में बदलाव किया। दिनेश शर्मा और कृष्णपाल गुर्जर ने अपने पते में ‘तुगलक लेन’ की जगह ‘स्वामी विवेकानंद मार्ग’ लिखवाया। हालांकि, यह बदलाव आधिकारिक नहीं है। विपक्ष ने इसे इतिहास से छेड़छाड़ बताया। वहीं, BJP का कहना है कि मुगलों के नाम हटाकर सड़कों को भारतीय महापुरुषों के नाम दिए जाने चाहिए।
केंद्र की मंजूरी जरूरी: दिल्ली में किसी सड़क या इलाके का नाम बदलने के लिए MCD (दिल्ली म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन) को प्रस्ताव भेजना पड़ता है। फिर यह सरकार के पास जाता है। दिल्ली केंद्र शासित प्रदेश है, इसलिए केंद्र की मंजूरी जरूरी है। नाम बदलने की प्रक्रिया तभी पूरी होती है, जब सरकार इसे गजट में पब्लिश करती है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
5. आतंकी तहव्वुर राणा की अर्जी फिर खारिज, अमेरिकी कोर्ट में प्रत्यर्पण रोकने की मांग की थी 2008 मुंबई हमलों के दोषी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की याचिका अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी। तहव्वुर ने भारत आने से बचने के लिए याचिका दायर की थी। इसमें उसने कहा था कि पाकिस्तानी मूल का मुस्लिम होने की वजह से उसे भारत में प्रताड़ित किया जाएगा।
कौन है तहव्वुर राणा: 64 साल का तहव्वुर राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है। उस पर 26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड डेविड कोलमैन हेडली की मदद करने का आरोप है। तहव्वुर को 2009 में अमेरिका जांच एजेंसी FBI ने गिरफ्तार किया था। फिलहाल वह लॉस एंजिल्स की जेल में बंद है। 14 फरवरी को मोदी अमेरिका दौरे पर थे। तब व्हाइट हाउस में ट्रम्प ने कहा था कि तहव्वुर को भारत भेजा जाएगा। पूरी खबर यहां पढ़ें…
6. स्टारशिप रॉकेट का 8वां टेस्ट फेल; बूस्टर लॉन्च पैड पर वापस आया, लेकिन शिप आसमान में ब्लास्ट

आठवें टेस्ट में इंजन बंद होने के बाद स्टारशिप का ऊपरी हिस्सा ब्लास्ट हो गया।
दुनिया के सबसे ताकतवर रॉकेट स्टारशिप का लगातार दूसरा टेस्ट फेल हो गया। इसे इलॉन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने बनाया है। यह स्टारशिप का 8वां टेस्ट था, जिसे टेक्सास से लॉन्च किया गया था। 7 मिनट बाद बूस्टर लॉन्च पैड पर लौट आया। लेकिन 9वें मिनट में 6 में से 4 इंजन ने काम करना बंद कर दिया और ऑटोमेटेड सिस्टम ने रॉकेट को ब्लास्ट कर दिया।
पूरी तरह से रीयूजेबल है स्टारशिप सिस्टम: स्टारशिप स्पेसक्राफ्ट और सुपर हैवी बूस्टर को कलेक्टिवली ‘स्टारशिप’ कहा जाता है। इस व्हीकल की ऊंचाई 397 फीट है। ये पूरी तरह से रीयूजेबल है और 150 मीट्रिक टन भार ले जाने में सक्षम है। स्टारशिप सिस्टम 100 लोगों को एक साथ मंगल ग्रह पर ले जा सकेगा। पूरी खबर यहां पढ़ें…
आज का कार्टून By चंद्रशेखर हाड़ा…

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- दिल्ली: महिला सम्मान योजना की लॉन्चिंग आज संभव: रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल जारी होगा, ₹2500 मिलेंगे; 20 लाख महिलाओं को फायदा (पढ़ें पूरी खबर)
- राहुल गांधी का गुजरात दौरा: कांग्रेस ऑफिस में मीटिंग की, नेताओं से लेकर वार्ड अध्यक्षों के साथ 9 घंटे में 5 बैठकों में शामिल हुए (पढ़ें पूरी खबर)
- सुप्रीम कोर्ट: अदालत का धारावी प्रोजेक्ट पर रोक से इनकार: कहा- वहां काम चालू है; UAE बेस्ड कंपनी की मांग- अडाणी का टेंडर रद्द हो (पढ़ें पूरी खबर)
- जम्मू-कश्मीर: महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा का ऐलान: 200 यूनिट मुफ्त बिजली और पर्यटन को बढ़ावा देने का मास्टरप्लान तैयार (पढ़ें पूरी खबर)
- कंट्रोवर्सी: विदेश मंत्रालय बोला- ब्रिटेन ने खालिस्तानियों को छूट दे रखी: जयशंकर की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों पर कार्रवाई की मांग (पढ़ें पूरी खबर)
- डिप्लोमेसी: इजराइल ने वेस्ट बैंक से 10 भारतीय मजदूरों को छुड़ाया: एक महीने से फिलिस्तीनियों ने बंधक बना रखा था, पासपोर्ट भी जब्त कर लिए थे (पढ़ें पूरी खबर)

अब खबर हटके…
₹6 करोड़ में बिकी AI जेनरेटेड पेंटिंग्स

पेंटिग का नाम- ‘मशीन हेलुसिनेशन्स-ISS ड्रीम्स-A’।
न्यूयॉर्क में 20 फरवरी से 5 मार्च तक चली नीलामी में 34 AI जेनरेटेड पेंटिंग्स 6.34 करोड़ रुपए में नीलाम हुई है। सभी पेंटिंग्स को अलग-अलग कलाकारों ने AI टूल की मदद से तैयार किया था। नीलामी में ‘मशीन हेलुसिनेशन्स-ISS ड्रीम्स-A’ नाम की पेंटिंग ₹2.41 करोड़ रुपए में बिकी। इसे 2021 में रेफिक अनाडोल ने AI से बनाया था।
भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…




मेष राशि वालों को रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है और रुका हुआ काम भी पूरा होगा। मिथुन राशि वालों के प्रॉपर्टी के बिजनेस में अच्छी डील हो सकती है। जानिए आज का राशिफल…
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…
#मरनग #नयज #बरफ #BJP #अधयकष #क #चनव #टल #सकत #ह #टरमप #बल #भरत #टरफ #म #कटत #क #लए #रज #एयरफरस #क #फइटर #जट #जगआर #करश #Madhya #Pradesh #News
#मरनग #नयज #बरफ #BJP #अधयकष #क #चनव #टल #सकत #ह #टरमप #बल #भरत #टरफ #म #कटत #क #लए #रज #एयरफरस #क #फइटर #जट #जगआर #करश #Madhya #Pradesh #News
Source link