पुलिस प्रशासन आगामी त्योहारों को लेकर अलर्ट मोड पर है। पुलिस अधीक्षक रोहित कासवानी के नेतृत्व में शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस मार्च में पुलिस जवान और अधिकारी शामिल रहे।
.
होली और पंचमी के त्योहारों के मद्देनजर शहर में शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया। मार्च कोतवाली थाने से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों और संवेदनशील इलाकों से गुजरा। इस दौरान एसपी ने आमजन से त्योहारों को शांति और सद्भाव के साथ मनाने की अपील की।
उन्होंने बताया कि मार्च का मुख्य उद्देश्य लोगों में सुरक्षा का भाव जगाना और भयमुक्त वातावरण बनाना था। साथ ही माहौल बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी दी गई। पुलिस ने स्पष्ट किया कि शांति भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। किसी भी अप्रिय स्थिति में तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचित करने को कहा गया है। त्योहारों के दौरान क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है।
#तयहर #पर #वदश #पलस #क #सरकष #अभयन #एसप #क #नततव #म #नकल #फलग #मरचशतपरण #महल #बनए #रखन #क #अपल #Vidisha #News
#तयहर #पर #वदश #पलस #क #सरकष #अभयन #एसप #क #नततव #म #नकल #फलग #मरचशतपरण #महल #बनए #रखन #क #अपल #Vidisha #News
Source link