0

वडोदरा मंडल में डबलिंग कार्य का असर: रतलाम से गुजरने वाली ट्रेनें होगी प्रभावित; इंदौर-गांधीधाम का रूट बदला – Ratlam News

रतलाम2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वेस्टर्न रेलवे के वडोदरा मंडल के आणंद-गोधरा सेक्शन में डबलिंग (दोहरीकरण) चल रहा है। सेक्शन के वावड़ी खुर्द-सेवालिया सेक्शन में प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण रतलाम रेल मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेन प्रभावित होगी। ट्रेनों को मार्ग बदल कर चलाया जाएगा।

.

  • 9 मार्च को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20936 इंदौर गांधीधाम एक्‍सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गोधरा-छायापुरी-बाजवा-आणंद जाएगी।
  • 10 मार्च को गांधीधाम से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20935 गांधीनगर इंदौर एक्‍सप्रेस वाया आणंद-बाजवा-छायापुरी-गोधरा चलेगी।
  • 8 से 10 मार्च तक 69190 दाहोद आणंद मेमू गोधरा तक जाएगी। गोधरा से आणंद के बीच निरस्‍त रहेगी।

#वडदर #मडल #म #डबलग #करय #क #असर #रतलम #स #गजरन #वल #टरन #हग #परभवत #इदरगधधम #क #रट #बदल #Ratlam #News
#वडदर #मडल #म #डबलग #करय #क #असर #रतलम #स #गजरन #वल #टरन #हग #परभवत #इदरगधधम #क #रट #बदल #Ratlam #News

Source link