0

एमपी में रिश्वत लेते पकड़ाया पटवारी, इस काम के मांगे थे 40 हजार | mp news Lokayukta caught Patwari red handed taking bribe of Rs. 10000

रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ाया पटवारी

लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार को देपालपुर तहसील के पटवारी अक्षत जैन को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगहाथों पकड़ा है। रिश्वतखोर पटवारी अक्षत जैन ने रूणावदा गांव के रहने वाले संदीप वैष्णव से उनकी कृषि भूमि के सीमांकन नपती करने के बाद फील्ड बुक में नाम चढ़ाने के एवज में 40 हजार रूपये की रिश्वत मांगी थी। इससे पहले वो 15 हजार रूपये रिश्वतके रूप में ले चुका था। जिसकी शिकायत फरियादी संदीप वैष्णव ने लोकायुक्त दफ्तर में की थी।

यह भी पढ़ें

इंडिया-न्यूजीलैंड में कौन जीतेगा फाइनल ! इंदौर सट्टा बाजार की भविष्यवाणी

लोकायुक्त को देख पटवारी ने लगाई दौड़

लोकायुक्त टीम ने शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर रिश्वत के 10 हजार रूपये देकर फरियादी संदीप वैष्णव को रिश्वतखोर पटवारी अक्षत जैन के पास भेजा। इंदौर रोड कॉलेज के सामने जैसे ही पटवारी ने रिश्वत की रकम ली तो लोकायुक्त की टीम उसे पकड़ने आगे बढ़ी तो पटवारी ने भागने की कोशिश की लेकिन लोकायुक्त की टीम ने उसे घेरकर पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें

50000 की रिश्वत लेते पकड़ाया हेड कॉन्स्टेबल, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

Source link
#एमप #म #रशवत #लत #पकडय #पटवर #इस #कम #क #मग #थ #हजर #news #Lokayukta #caught #Patwari #red #handed #bribe
https://www.patrika.com/indore-news/mp-news-lokayukta-caught-patwari-red-handed-taking-bribe-of-rs-10000-19446092