पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर अपने फैंस को आगाह किया है। – फाइल फोटो
‘मेरी मम्मी नू पसंद नहीं तू…’ और ‘बारिश की जाए…’ जैसे सुपरहिट गाने गाकर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ में भी नजर आ चुकीं पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा के साथ फ्रॉड हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया है कि कुछ थर्ड पार्टी कंपनियां और विशेष व्यक
.
सिंगर ने एक पोस्ट जारी कर लोगों को आगाह किया है कि उनके नाम से किए जा रहे फ्रॉड से सचेत रहें। साथ ही सुनंदा ने यह भी कहा है कि जिन लोगों को उनके नाम पर ठगा गया है, उसमें उनका कोई हाथ नहीं है। सिंगर ने फ्रॉड करने वाले लोगों को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
सिंगर सुनंदा शर्मा पंजाब के साथ बॉलीवुड में भी मशहूर हैं। वह सलमान खान के शो बिग बॉस में गेस्ट के तौर पर जा चुकी हैं। – फाइल फोटो
नोटिस में सिंगर सुनंदा शर्मा की अहम बातें…
1. बिजनेस कॉन्ट्रैक्ट्स के दावों को झूठा बताया पंजाबी गायिका सुनंदा शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर कहा- मैं सभी व्यवसायिक सहयोगियों और सभी अपने समर्थकों को सूचित करना चाहती हूं कि कुछ व्यक्ति और संस्थाएं मेरे व्यवसायिक अनुबंधों (बिजनेस कॉन्ट्रैक्ट्स) पर विशेष अधिकार होने का झूठा दावा कर रही हैं। ये दावे पूरी तरह झूठे, धोखाधड़ी वाले, अनधिकृत और कानूनी रूप से निराधार हैं।
2. थर्ड पार्टी से किए लेन-देन में जिम्मेदार नहीं मैं यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि मैं एक स्वतंत्र कलाकार हूं और मैंने किसी भी व्यक्ति या संस्था को अपने प्रोफेशनल असाइनमेंट, परफॉर्मेंसेज और कोलेबोरेशन पर विशेष अधिकार नहीं दिए हैं। मैं अनधिकृत व्यक्तियों या संस्थाओं के माध्यम से किए गए किसी भी लेन-देन के लिए जिम्मेदार नहीं रहूंगी।
3. फैंस को आगाह किया इसके अलावा मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं, जिनसे ऐसे व्यक्तियों या संस्थाओं ने संपर्क किया है या जिनके पास इस तरह के गलत बयानों के बारे में कोई जानकारी है। वे तुरंत ई-मेल और फोन नंबर पर मेरी टीम से संपर्क कर सकते हैं। हमें इस बारे में जरूर सूचित किया जाए।
4. कानूनी कार्रवाई की चेतावनी मेरे साथ अपने संबंधों को गलत तरीके से पेश करने या मेरे व्यवसायिक अनुबंधों में हस्तक्षेप करने का प्रयास करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सुनंदा शर्मा की ओर से जारी नोटिस…

कौन हैं सुनंदा शर्मा…
पंजाबी गानों से शुरुआत, दिलजीत के साथ एक्टिंग सुनंदा शर्मा पंजाब की मशहूर गायिका हैं, जिनका जन्म पंजाब के जिला गुरदासपुर के फतेहगढ़ चूड़ियां में हुआ है। उन्होंने पंजाबी गाने ‘बिल्ली अख’ से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने ‘पटाके’, ‘मोरनी’, ‘संडल’, ‘जानी तेरा ना’, ‘पागल नहीं होना’ जैसे गाने गाए और मशहूर हो गईं।
सुनंदा ने 2018 में आई पंजाबी फिल्म साजन सिंह रंगरूट में एक्टिंग भी की है, जिसमें उनका लीड एक्ट्रेस का रोल है। फिल्म में उनके साथ दिलजीत दोसांझ और पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह मुख्य भूमिका में हैं।

बॉलीवुड में भी पहचान बनाई सुनंदा ने ‘तेरे नाल नचना…, ‘पोस्टर लगवा दो…’ ‘मम्मी नू पसंद…’ जैसे गाने गाकर बॉलीवुड में भी पहचान बनाई है। उन्होंने बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ उनके म्यूजिक वीडियो ‘बारिश की जाए’ में एक्टिंग भी की है। इसके अलावा सुनंदा बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ पर भी मेहमान बनकर जा चुकी हैं। वहां सलमान खान ने उनके गानों की तारीफ की थी।
सुनंदा के गाने बारिश की जाए… के यूट्यूब पर 680 मिलियन व्यूज हैं। यह उनका सबसे ज्यादा देखा जाने वाला गाना है। वहीं, मम्मी नू पसंद नहीं तू को 326 मिलियन, चंडीगढ़ का छोकरा को 48 मिलियन, दूजी बार प्यार होया को 12 मिलियन बार देखा गया है।
Source link
#ममम #न #पसद #नह #त…फम #पजब #सगर #स #फरड #सनद #शरम #बल #मर #बजनस #कनटरकट #क #झठ #दव #बग #बस #म #गसट #रह #चक #Gurdaspur #News
2025-03-08 03:53:34
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fchandigarh%2Fnews%2Fpunjabi-singer-sunanda-sharma-business-rights-controversy-update-134605597.html