एलन मस्क के लिए बीता दिन अच्छा साबित नहीं हुआ। SpaceX का स्टारशिप रॉकेट उड़ान भरने के कुछ मिनटों बाद ही आग के गोले में बदल गया। रॉकेट के आसमान में ब्लास्ट होने के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। मस्क ने भी अपने अधिकारिक हैंडल से इसका वीडियो शेयर किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि रॉकेट में ब्लास्ट होने के बाद दक्षिणी फ्लोरिडा और बहामास के आसमान में रॉकेट के मलबे के टुकड़े गिरे जा रहे हैं। देखें रॉकेट में ब्लास्ट होने के बाद कैसे इसके मलबे के टुकड़े आग के गोलों के रूप में धरती की तरफ गिर रहे हैं
इसी बीच SpaceX का कहना है कि भले ही रॉकेट में ब्लास्ट हो गया लेकिन यह परीक्षण पूरी तरह से फिर भी असफल नहीं रहा। कंपनी के अनुसार, लॉन्चिंग के दौरान उन्होंने सुपर हेवी बूस्टर पर सफलतापूर्वक काम किया और कंपनी को इसके बारे में काफी महत्वपूर्ण डेटा मिला है। स्पेसएक्स ने टेक्सास के बोका चीका स्थित अपने लॉन्च पैड से स्टारशिप को लॉन्च किया था।
शुरुआती समय में उड़ान के दौरान सबकुछ सामान्य था। लेकिन लॉन्च के कुछ ही मिनटों के अंदर स्पेसएक्स और स्टारशिप के बीच संपर्क टूट गया। अंतरिक्ष में प्रवेश करने से पहले ही स्टारशिप अनियंत्रित हो गया और उसमें धमाका हो गया जिस कारण मिशन अधूरा रहा गया। स्पेसएक्स का यह रॉकेट जिस समय आसमान में फटा उस दौरान इस रॉकेट लॉन्चिंग की लाइव स्ट्रीमिंग हो रही थी। लोग इस मौके पर वीडियो भी बना रहे थे। रॉकेट में धमाके की घटना के बाद तेजी से मलबा गिरने लगा। इस घटना की वजह से आसपास के कई हवाई अड्डों पर विमान सेवाएं भी कुछ देर के लिए बाधित रहीं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#Elon #Musk #क #बड #झटक #सटरशप #रकट #म #लनच #क #बद #धमक #आसमन #स #गरन #लग #आग #क #गल #दख #वडय
2025-03-07 04:17:58
[source_url_encoded