दोस्त की शादी में छत्तीसगढ़ से बालाघाट आए पांच युवक हादसे का शिकार हो गए। रास्ते में आए कुत्ते को बचाने में उनकी कार पेड़ से टकरा गई, इसके बाद उसमें आग लग गई। हादसे में घायल एक युवक कार के अंदर ही फंस गया और आग की लपटों ने उसे जिंदा जला दिया।
By Prashant Pandey
Publish Date: Fri, 07 Mar 2025 09:29:40 AM (IST)
Updated Date: Sat, 08 Mar 2025 08:16:43 AM (IST)
HighLights
- बालाघाट से रायपुर लौट रही थी कार, पेड़ से टकरा गई।
- घायलों में दो की हालत स्थिर और दो की स्थिति गंभीर।
- ये सभी शादी समारोह में शामिल होने आए थे बालाघाट।
नईदुनिया न्यूज, बालाघाट/रामपायली। कोतवाली और रामपायली थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम से शुक्रवार तड़के तक दो बड़े हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। एक के बाद एक इन हादसों की खबर लगते ही लोग सहम गए। पहला हादसा रामपायली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दिनी और पुनी मार्ग पर हुआ, जहां पेड़ से टकराने के बाद कार सवार पांच में एक युवक कार में जिंदा जल गया।
चार युवक बुरी तरह घायल हो गए। इनमें से एक युवक को गोंदिया रेफर किया है। तीन का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। चार युवक दुर्ग (छत्तीसगढ़) के हैं, जो बालाघाट (कटंगी) शादी में शामिल होने आए थे।
जबकि, दूसरी घटना दो स्कूली छात्रों के साथ तब घटी, जब वे नहाने के लिए वैनगंगा नदी के आमाघाट गए थे। गहरे में पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई। दोनों बालकों की उम्र 14-14 वर्ष है। एक बालक का शव गुरुवार रात को बरामद किया गया, तो दूसरा शव शुक्रवार सुबह निकाला गया।
दोस्त की शादी में आए थे दुर्ग के पांच युवक
दिनी और पुनी मार्ग पर शुक्रवार अलसुबह हुए भीषण हादसे ने सबके होश उड़ा दिए। इसमें एक युवक कार के अंदर जल गया। जानकारी के अनुसार, दुर्ग और पास के ही गांव खमरिया निवासी कृष्ण कुमार साहू (19), सत्यप्रकाश पटले (25), राकेश श्रीवास (24), विक्रम खांडे (20) और श्लोक जोशी (28) गुरुवार को दोस्त की शादी में शामिल होने बालाघाट निजी कार से आए थे।
सत्यप्रकाश बालाघाट का रहने वाला है और दुर्ग में एससी रिपेयरिंग का काम करता है। पुनी में उसके मामा का घर है। शादी के बाद युवक कार से सत्यप्रकाश के मामा के घर जा रहे थे, तभी कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। पलभर में कार में आग लग गई। चार युवक जैसे-तैसे बाहर निकल गए, लेकिन राकेश श्रीवास कार से नहीं निकल सका और बुरी तरह जल गया।
कुत्ते को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
जिला अस्पताल में भर्ती कृष्ण कुमार साहू ने बताया- ‘कार सत्यप्रकाश चला रहा था। तभी दिनी के पास एक श्वान कार के सामने आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में कार पेड़ से टकरा गई और उसमें आग लग गई। कार के टकराने के बाद क्या हुआ मुझे होश नहीं है।’
कृष्णा ने बताया कि सत्यप्रकाश दुर्ग में गोदरेज सर्विस सेंटर चलाता है। हम सभी दोस्त दुर्ग में एसी रिपेयरिंग और इंस्टालेशन का काम करते हैं। 108 एंबुलेंस के पायलट सचिन यादव और ईएमटी सुरेश कुमार बिसेन ने घायलों को जिला अस्पताल लाया। रामपायली पुलिस ने राकेश श्रीवास का जला हुआ शव बरामद किया और जांच शुरू कर दी है।
इधर, नदी में डूबने से दो परिवार के चिराग बुझे
बालाघाट: कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत वैनगंगा नदी के आमाघाट में डूबने से दो परिवार के चिराग बुझ गए। पुलिस लाइन निवासी आरव पिता महेश यादव (14) और इंदिरा नगर वार्ड-24 निवासी पीयूष पिता महेश कटरे (14) गुरुवार को घर पर फुटबाल खेलने का कहकर आरव की स्कूटी से निकले थे। दोपहर तक घर न लौटने पर उनके परिजनों ने तलाश की।
दोनों बालकों के नंबरों पर फोन किया, तो कोई जवाब नहीं मिला। परिजन उन्हें खोजते हुए वैनगंगा नदी पहुंचे। गुरुवार शाम आमाघाट के पास आरव की स्कूटी खड़ी दिखाई दी। परिजन पास पहुंचे तो, उन्हें आरव और पीयूष के कपड़े, बैग, एक मोबाइल और जूते-चप्पल और पीयूष का शव पानी में उतराते दिखा।
शुक्रवार सुबह मिला आरव का शव
रात होने के कारण होमगार्ड और एसडीईआरएफ को रेस्क्यू रोकना पड़ा। शुक्रवार सुबह आरव का शव निकाला गया। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजनों को सौंप दिया। दोनों परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
पीयूष के पिता महेश कटरे जिला अस्पताल में वाहन चालक हैं। परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे हैं। छोटा बेटा 18 महीने का है। बड़ा बेटा पीयूष कटरे 9वीं का छात्र था। आरव के पिता महेश यादव मंडला में प्रधान आरक्षक हैं।
परिवार पुलिस लाइन बालाघाट में रहता है। आरव इकलौता बेटा था। पीयूष और आरव दोनों दोस्त थे, जो एक ही स्कूल में पढ़ते थे। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbalaghat-accident-in-balaghat-car-catches-fire-after-crashing-into-tree-8382362
#बलघट #म #पड #स #टकरई #कर #म #लग #आग #घयल #यवक #बहर #नकल #पत #इसक #पहल #लपट #उस #जल #दय
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/balaghat-accident-in-balaghat-car-catches-fire-after-crashing-into-tree-8382362