0

विद्याभारती का पूर्णकालिक कार्यकर्ता वर्ग संपन्न: सोनी ने कहा – एआई से मानसिक क्षमताएं प्रभावित हो रही हैं – Bhopal News

विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के पांच दिवसीय अखिल भारतीय पूर्णकालिक कार्यकर्ता वर्ग का समापन शनिवार को हुआ। यह प्रशिक्षण वर्ग सरस्वती शिशु मंदिर, केरवा में आयोजित किया गया। समापन कार्यक्रम में 700 प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए मुख्य वक्त

.

उन्होंने कहा कि डिजिटल युग इंसान पूरे समय वर्चुअल दुनिया में रहता है। फिर भले ही वह पूरे यात्रा विमान, बस या कार में सफर कर रहा हो। इससे वह अपने परिवार और वा​स्तविकता से दूर जा रहा है। उन्होंने कहा कि एआई का उपयोग करें, लेकिन आपकी मौलिक बुद्धिमत्ता को कमजोर न हो।

उन्होंने कहा कि विद्या भारती के पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं की भूमिका केवल व्यक्तिगत या संगठनात्मक स्तर तक सीमित नहीं होनी चाहिए। बल्कि समाज और विशेष रूप से शिक्षा जगत में प्रभावी रूप से दिखाई देना चाहिए। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, विद्या भारती के अखिल भारतीय अध्यक्ष दूसी रामकृष्ण राव, प्रांत अध्यक्ष मोहन लाल गुप्ता, सचिव डॉ. शिरोमणि दुबे भी मौजूद थे।

सीएम बोले- विश्वामित्र ने संस्कारों पर भरोसा किया मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि महर्षि विश्वामित्र ने असुरों के संहार के लिए राजा दशरथ से विशाल सेना नहीं मांगी, बल्कि उन्होंने भगवान राम की गुरुकुल में प्राप्त शिक्षा और संस्कारों पर भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि विद्या भारती के गुरुकुलों और सरस्वती शिशु मंदिरों में अध्ययनरत विद्यार्थी आज विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठता स्थापित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि भोपाल नगर में राजा भोज और राजा विक्रमादित्य के नाम पर मुख्य द्वार बनाया जाएगा।

https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhopal%2Fnews%2Fvidyabharatis-full-time-workers-class-concluded-134611392.html
#वदयभरत #क #परणकलक #करयकरत #वरग #सपनन #सन #न #कह #एआई #स #मनसक #कषमतए #परभवत #ह #रह #ह #Bhopal #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/bhopal/news/vidyabharatis-full-time-workers-class-concluded-134611392.html