उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के कॉलेजों की लाइब्रेरियों को पूरी तरह ऑटोमेटेड बनाने का फैसला किया है। अब हर किताब की डिजिटल एंट्री, बारकोडिंग, और स्टूडेंट्स के कार्ड पर मेंबरशिप नंबर अनिवार्य होगा। ‘वन नेशन, वन सब्सक्रिप्शन’ स्कीम के तहत लाइब्रेरी को
.
कॉलेजों में खेलकूद गतिविधियों को सिर्फ कैलेंडर तक सीमित न रखकर उन्हें डेली टाइम टेबल में अनिवार्य रूप से शामिल करने के निर्देश उच्च शिक्षा आयुक्त निशांत वरवड़े ने दिए हैं। । कॉलेजों के स्पोर्ट्स ऑफिसर्स को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वे यह एनालिसिस करें कि कितने छात्रों ने खेल विषय को मेजर या माइनर के रूप में चुना है।
साथ ही, पारंपरिक भारतीय खेलों जैसे कुश्ती, पिट्ठू, और मलखंभ को बढ़ावा देने के लिए कॉलेजों को जरूरी उपकरण खरीदने के निर्देश भी दिए गए हैं। छात्रों को ऑनलाइन कोर्स से जोड़ने के लिए स्वयं पोर्टल के अधिकतम उपयोग की योजना बनाई गई है।
फैसलों के मिनिट्स जारी
हाल ही में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस और स्वशासी महाविद्यालयों की वर्कशॉप हुई थी। इसमें 55 प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, 13 स्वशासी कॉलेज और नेक ए-ग्रेड प्राप्त 5 कॉलेजों के प्रतिनिधि शामिल हुए। उच्च शिक्षा विभाग ने इसमें लिए गए फैसलों के मिनिट्स जारी कर दिए हैं।
#कलज #क #लइबरर #हग #ऑटमटड #पएम #कलज #ऑफ #एकसलस #क #वरकशप #म #अहम #फसल #Bhopal #News
#कलज #क #लइबरर #हग #ऑटमटड #पएम #कलज #ऑफ #एकसलस #क #वरकशप #म #अहम #फसल #Bhopal #News
Source link