0

इंदौर मेट्रोपॉलिटन: एक्ट के मुताबिक ही प्लान बने तो फंडिंग में दिक्कत नहीं होगी – Indore News

इंदौर मेट्रोपॉलिटन रीजन (आईएमआर) प्लान पर चल रहे काम के बीच शनिवार को इंदौर सहित देवास, उज्जैन, धार एवं शाजापुर जिलों के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों की बैठक कलेक्टोरेट में हुई। जनप्रतिनिधियों ने कहा इतने बड़े प्लान पर तत्काल सुझाव देना सही नहीं, इसलिए

.

सांसद शंकर लालवानी और मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा आईएमआर एक्ट या संविधान के मुताबिक ही बने तो केंद्र से मिलने वाली अलग-अलग फंडिंग में में परेशानी नहीं आएगी। इस पर कलेक्टर आशीष बाद में सिंह ने कहा कि यह प्रारंभिक कवायद शासन के निर्देश पर शुरू हुई है।

एक बार नोटिफिकेशन होने के बाद इस पर आगे काम होगा। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा इंदौर मेट्रोपॉलिटन रीजन अथॉरिटी बनाने का निर्णय सही है। इससे इस क्षेत्र में समन्वित, सुनियोजित और समेकित विकास में मदद मिलेगी। हर क्षेत्र में विकास होगा। सांसद लालवानी ने कहा हमें देखना होगा कि आईएमआर से इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट हो या समग्र विकास।

ओंकारेश्वर को भी शामिल किया जाना चाहिए सांसद लालवानी ने कहा, धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मेट्रोपॉलिटन एरिया में ओंकारेश्वर को भी शामिल किया जाना चाहिए। कलेक्टर सिंह ने कहा कि इस प्लान में सभी जनप्रतिनिधियों के सुझावों को शामिल किया जाएगा। ऐसे जनप्रतिनिधि जो सुझाव देने से रह गए हैं, उनसे इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा सुझाव लिए जाएंगे।

इसके लिए सभी संबंधित जिलों के कलेक्टर जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर 7 दिन में सुझाव लेंगे। उधर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव ने कहा कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों को बैठक में नहीं बुलाना गलत है।

ये जनप्रतिनिधि रहे मौजूद बैठक में राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, विधायक उषा ठाकुर, महेंद्र हार्डिया, मालिनी गौड़, रमेश मेंदोला, मधु वर्मा, देवास विधायक गायत्री राजे, हाटपीपल्या विधायक मनोज चौधरी, बदनावर विधायक भंवर सिंह शेखावत, उज्जैन संभाग के संभागायुक्त संजय गुप्ता, आईडीए सीईओ आरपी अहिरवार मौजूद थे। संभागायुक्त दीपक सिंह, उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया, उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, देवास कलेक्टर ऋतुराज सिंह वर्चुअली शामिल हुए।

#इदर #मटरपलटन #एकट #क #मतबक #ह #पलन #बन #त #फडग #म #दककत #नह #हग #Indore #News
#इदर #मटरपलटन #एकट #क #मतबक #ह #पलन #बन #त #फडग #म #दककत #नह #हग #Indore #News

Source link