मध्यप्रदेश मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी विदिशा में आज मेंटेनेंस कार्य होगा। इसके चलते सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
.
मिर्जापुर फीडर सब स्टेशन और एसएटीआई फीडर पावर हाउस में किए जाने वाले कार्य से कई प्रमुख इलाके प्रभावित होंगे। इनमें अहमदपुर रोड, शेरपुरा और विद्या विहार कालोनी शामिल हैं। रामसहाय कालोनी, हरीपुरा और क्रांति चौक में भी बिजली नहीं रहेगी। खिरिया, राधाकृष्णपुरम और बालाजी एवेन्यू के साथ इंदिरा काम्पलेक्स, जेल रोड और रायल सिटी के निवासियों को भी कटौती का सामना करना पड़ेगा।
विद्युत वितरण कंपनी ने नागरिकों से सहयोग मांगा है। कंपनी का कहना है कि यह मेंटेनेंस भविष्य में बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए जरूरी है। हालांकि, परीक्षाओं के दौरान होने वाली इस कटौती से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होगी।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि मेंटेनेंस के नाम पर लगातार बिजली कटौती की जा रही है। उनका आरोप है कि इन मेंटेनेंस कार्यों का कोई विशेष लाभ नहीं दिख रहा है। मरम्मत के बाद भी फॉल्ट की समस्या बनी रहती है।
#वदश #म #आज #एक #घट #क #बजल #कटत #मरजपर #और #एसएटआई #फडर #पर #हग #मटनस #इलक #म #बद #रहग #सपलई #Vidisha #News
#वदश #म #आज #एक #घट #क #बजल #कटत #मरजपर #और #एसएटआई #फडर #पर #हग #मटनस #इलक #म #बद #रहग #सपलई #Vidisha #News
Source link