इंदौर में ट्रैफिक रूल्स तोड़नेवालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए प्रमुख चौराहों पर आइटीएमएस सिग्नल (इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मेनेजमेंट सिस्टम) लगाए गए हैं। इसके चलते पिछले चार माह में यातायात नियम तोड़ने वाले 1 लाख 23 हजार 101 वाहन चालकों के आइटीएमएस से चालान बनाए गए हैं।
सिग्नल-लैस योजना में ऑर्टीफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का उपयोग किया जाएगा। इस तकनीक का इस्तेमाल यातायात प्रबंधन को अधिक स्मॉर्ट और कुशल बनाने में भी किया जा रहा है। एआई से दुघर्टनाओं में कमी भी आने की उम्मीद जताई जा रही है।
Source link
#एमप #म #अब #सरपट #दड़ग #कर #बइक #सगनललस #हग #यह #बड़ #शहर #Government #Indore #signalless #city
https://www.patrika.com/indore-news/government-is-trying-to-make-indore-a-signal-less-city-19450326