0

इंदौर में केरल के रानी पाइनेपल की भरपूर आवक​​​​​​​: मंडी में रोजाना आ रहा 40-50 टन; 40 से 60 रुपए किलो के बीच हो रही बिक्री – Indore News

पाइनेपल की कीमत 40 से 60 रुपए प्रति किलो है।

इंदौर की देवी अहिल्याबाई फल एवं सब्जी मंडी में गर्मी की शुरुआत के साथ पाइनेपल की भरपूर आवक हो रही है। रमजान के दौरान रोजेदार और आम लोग गर्मी से राहत के लिए पाइनेपल का सेवन कर रहे हैं।

.

देश में सिर्फ 2 जगहों पर पाइनेपल की खेती होती है। केरल के कोच्ची में रानी पाइनेपल और पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में राजा पाइनेपल उगाया जाता है। फ्रूट व्यापारी मुन्नवर शेख के मुताबिक, मंडी में रोजाना 40 से 50 टन रानी पाइनेपल आ रहा है। इसकी कीमत 40 से 60 रुपए प्रति किलो है।

रानी पाइनेपल स्वाद में मीठा होता है और जूस बनाने के लिए बेहतर माना जाता है। वहीं राजा पाइनेपल की खपत दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और जयपुर में अधिक होती है। यह 25 से 35 रुपए प्रति किलो बिकता है। राजा पाइनेपल 4-5 दिनों में खराब हो जाता है। परिवहन लागत अधिक होने के कारण व्यापारी इसे कम मात्रा में मंगवाते हैं।

पाइनेपल की खेती चाय के बागान की तरह की जाती है। छोटे-छोटे पौधों में एक पेड़ पर 2 से 5 फल लगते हैं। इसके अलावा मंडी में राजस्थान के जीवानी और गुजरात के कच्छ से 4-5 टन अनार की आवक हो रही है। अनार 80 से 120 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। राजस्थान और गुजरात का अनार दुबई, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल और अमेरिका तक निर्यात किया जा रहा है।

इंदौर मंडी में पाइनेपल की आवक शुरू हो गई।

#इदर #म #करल #क #रन #पइनपल #क #भरपर #आवक #मड #म #रजन #आ #रह #टन #स #रपए #कल #क #बच #ह #रह #बकर #Indore #News
#इदर #म #करल #क #रन #पइनपल #क #भरपर #आवक #मड #म #रजन #आ #रह #टन #स #रपए #कल #क #बच #ह #रह #बकर #Indore #News

Source link