0

सागर में टीम इंडिया की जीत का जश्न: तीनबत्ती और मकरोनिया चौराहे पर आतिशबाजी कर ढोल-नगाड़ों पर झूमे क्रिकेट प्रेमी – Sagar News

तीनबत्ती तिराहे पर इंडिया की जीत का जश्न।

दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्राफी जीती है। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया 251 के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर जैसे ही जडेजा ने चौका जड़ा, वैस

.

युवा तिरंगा हाथों में लेकर लहराते रहे। दरअसल, चैंपियंस ट्राफी टीम इंडिया ने 12 साल बाद जीती है। इससे पहले इंडिया ने वर्ष 2013 में चैंपियंस ट्राफी जीती थी। रोहित शर्मा की कप्तानी में 12 साल बाद चैंपियंस ट्राफी जीतने की खुशी में क्रिकेट प्रेमियों ने खूब जश्न मनाया। कुछ लोगों ने अपने घरों की छतों पर आतिशबाजी की।

नाचते हुए इंडिया की जीत पर जश्न मनाते युवा।

मकरोनिया चौराहे पर प्रोजेक्टर लगाकर देखा मैच

फाइनल मुकाबला देखने के लिए मकरोनिया चौराहे पर युवाओं ने प्रोजेक्टर लगाया। मैच के दौरान यहां युवाओं की भीड़ लगी है। जैसे ही इंडिया जीत के करीब पहुंची तो क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ जमा होने लगी। इंडिया की जीत होते ही चौराहे पर रंग-बिरंगी आतिशबाजी की गई।

https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fsagar%2Fnews%2Fteam-indias-victory-celebration-in-sagar-134617716.html
#सगर #म #टम #इडय #क #जत #क #जशन #तनबतत #और #मकरनय #चरह #पर #आतशबज #कर #ढलनगड़ #पर #झम #करकट #परम #Sagar #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/sagar/news/team-indias-victory-celebration-in-sagar-134617716.html