कुल 1 हजार 591 पंजीकृत मतदाताओं में से 1 हजार 53 ने किया मतदान।
हरदा में नार्मदीय ब्राह्मण समाज मंदिर ट्रस्ट के चुनाव में अशोक पाराशर ने मुख्य ट्रस्टी पद पर जीत हासिल की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी नवनीत पाराशर को 97 वोटों के अंतर से हराया।
.
कुल 1 हजार 591 पंजीकृत मतदाताओं में से 1 हजार 53 ने मतदान किया। इनमें 75 बुजुर्ग मतदाताओं ने एक दिन पहले घर से ही वोट डाला, जबकि 978 मतदाताओं ने मतदान केंद्र पर जाकर मतदान किया। डाक मतपत्र में अशोक पाराशर को 50 और नवनीत पाराशर को 25 वोट मिले। चुनाव में 136 मत निरस्त हुए।
नार्मदीय ब्राह्मण समाज मंदिर ट्रस्ट चुनाव में अशोक पाराशर ने मुख्य ट्रस्टी पद पर जीत हासिल की।
दीपक शुक्ला को सर्वाधिक 520 वोट मिले सामान्य ट्रस्टी पद के लिए नौ उम्मीदवार मैदान में थे। इनमें दीपक शुक्ला को सर्वाधिक 520 वोट मिले। पूर्व मुख्य ट्रस्टी किशोर शुक्ला के पैनल से केवल दीपक शुक्ला ही जीत सके। दूसरे पैनल से राजेंद्र बलवटे, संजय काशिव और ऋषि पारे ने जीत हासिल की।
रविवार रात से सोमवार सुबह तक चली वोटिंग रविवार शाम 7 बजे से शुरू हुई मतगणना सोमवार सुबह सवा 6 बजे तक चली। चुनाव में दो महिला प्रत्याशियों समेत निर्दलीय उम्मीदवार किरण केश्वरे को हार का सामना करना पड़ा।
समाज हित में सहयोग की अपील नवनिर्वाचित मुख्य ट्रस्टी अशोक पाराशर ने जीत के बाद मतदाताओं का आभार जताया। उन्होंने समाज की चल-अचल संपत्ति के मुद्दों और घोषणा पत्र में शामिल विषयों पर काम करने का आश्वासन दिया। साथ ही पराजित प्रत्याशियों से समाज हित में सहयोग की अपील की।

दीपक शुक्ला, राजेंद्र बलवटे, संजय काशिव और ऋषि पारे ने जीत हासिल की।
किसको मिले कितने मत- मुख्य ट्रस्टी- अशोक पाराशर- 515 नवनीत पाराशर- 418
सामान्य ट्रस्टी- अजय उपाध्याय- 229 दीपक शुक्ला- 520 गौरव काशिव- 309 किरण केश्वरे- 345 राजेंद्र गुहे- 404 ऋषि पारे- 464 संजय काशिव- 488 वीरेंद्र शुक्ला- 244 योगमाया शर्मा- 388 निरस्त मत- 136
#अशक #परशर #बन #नरमदय #बरहमण #समज #क #मखय #टरसट #वट #स #जत #घट #चल #मतदन #म #सभ #रउड #म #रह #आग #Harda #News
#अशक #परशर #बन #नरमदय #बरहमण #समज #क #मखय #टरसट #वट #स #जत #घट #चल #मतदन #म #सभ #रउड #म #रह #आग #Harda #News
Source link