0

वर्ल्ड चैंपियन भारत की जीत पर सतना में जश्न: सड़कों पर ढोल-नगाड़े बजे; युवाओं ने मिठाइयां बांटी, बच्चों ने तिरंगा लहराकर खुशी जताई – Satna News

पटाखों की आतिशबाजी से गूंजा आसमान।

चैम्पियंस ट्राफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने विश्व चैंपियन का खिताब जीत लिया। इस ऐतिहासिक जीत का जश्न सतना में भी धूमधाम से मनाया गया।

.

देर रात शहर की सड़कों पर लोगों का उत्साह देखने लायक था। ढोल-नगाड़ों की थाप और डीजे की धुनों पर लोग नाचते-गाते दिखे। युवा से लेकर बुजुर्ग तक सभी इस जीत की खुशी में शामिल हुए। आसमान में आतिशबाजी से माहौल और भी रंगीन हो गया।

लोगों ने बड़ी स्क्रीन पर मैच का लिया आनंद।

युवाओं ने मिठाइयां बांटकर खुशी मनाई सतना के प्रमुख स्थानों जैसे सर्किट हाउस, मेन मार्केट और स्टेशन रोड पर बड़ी संख्या में लोग जमा हुए। “भारत माता की जय” के नारे लगाते रहे। बच्चों ने तिरंगा लहराया और युवाओं ने मिठाइयां बांटकर खुशी मनाई। रविवार को फाइनल मैच के दौरान रीवा रोड, सुभाष चौक और कृष्ण नगर रोड पर लगी बड़ी स्क्रीन पर लोगों ने मैच का आनंद लिया। भारतीय टीम के हर चौके-छक्के पर जोरदार चीयर्स की गूंज सुनाई दी।

ऑटो की छत पर चढ़कर नाचने लगे उपद्रवी हालांकि जश्न के दौरान एक छोटी घटना भी हुई। कुछ उपद्रवी तत्वों ने एक ऑटो चालक को परेशान किया। वे ऑटो की छत पर चढ़कर नाचने लगे और मना करने पर अभद्रता करने लगे। लेकिन अन्य लोगों की समझाइश से मामला शांत हो गया।

जश्न के दौरान उपद्रव, ऑटो की छत पर चढ़कर नाचने लगे और मना करने पर अभद्रता करने लगे।

जश्न के दौरान उपद्रव, ऑटो की छत पर चढ़कर नाचने लगे और मना करने पर अभद्रता करने लगे।

#वरलड #चपयन #भरत #क #जत #पर #सतन #म #जशन #सडक #पर #ढलनगड #बज #यवओ #न #मठइय #बट #बचच #न #तरग #लहरकर #खश #जतई #Satna #News
#वरलड #चपयन #भरत #क #जत #पर #सतन #म #जशन #सडक #पर #ढलनगड #बज #यवओ #न #मठइय #बट #बचच #न #तरग #लहरकर #खश #जतई #Satna #News

Source link