UBON SP-70 Deluxe Gold Edition Price
कीमत की बात की जाए तो UBON SP-70 Deluxe Gold Edition वायरलेस स्पीकर की कीमत 2,299 रुपये है। यह वायरलेस स्पीकर बिक्री के लिए विभिन्न रिटेल स्टोर के साथ-साथ UBON की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।
UBON SP-70 Deluxe Gold Edition Features
UBON SP-70 Deluxe Gold Edition वायरलेस स्पीकर में 2000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 6 घंटे तक बिना रुके म्यूजिक प्रदान करती है। इस स्पीकर को लंबे समय तक चलने वाले परफॉर्मेंस के लिए तैयार किया गया है। यह स्पीकर 16W आउटपुट (8W x 2) प्रदान करता है। यह यूएसबी, टीएफ कार्ड और FM रेडियो समेत मल्टी-मोड कनेक्टिविटी के साथ एंटरटेनमेंट का बेहतर साथी है। स्पीकर का प्रीमियम गोल्ड-फिनिश डिजाइन बेहतर फील प्रदान करता है जो इसे किसी भी सेटअप के लिए एक स्टाइलिश सेटअप बनाता है। अपने बेहतर बिल्ड, एडवांस साउंड टेक्नोलॉजी और स्टाइलिश डिजाइन के साथ SP-70 Deluxe Gold Edition ऑडियो इंडस्ट्री में नए फीचर्स प्रदान करता है।
लॉन्च पर बात करते हुए UBON के को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर मंदीप अरोड़ा ने कहा कि “UBON में हम अपने ग्राहकों के लिए ऑडियो अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कोशिश करते हैं। SP-70 Deluxe Gold Edition वायरलेस स्पीकर क्वालिटी, स्टाइल और इनोवेशन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। अपने पावरफुल साउंड,प्रीमियम क्राफ्ट्समेनशिप और दमदार फीचर्स के साथ यह स्पीकर बेहतर सुनने का अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। एक ब्रांड के तौर पर UBON हर घर के लिए हाई क्वालिटी वाले ऑडियो स्पीकर बनाने के लिए काम कर रहा है जो कि आपके म्यूजिक और एंटरटेनमेंट के तरीके को बदल देता है।”
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#UBON #SP70 #Deluxe #Gold #Edition #वयरलस #सपकर #लनच #16W #सउड #क #सथ #घट #चलग #बटर
2025-03-10 08:16:18
[source_url_encoded