0

Honey Singh Indore Concert: हनी सिंह के कॉन्सर्ट का 50 लाख रुपये टैक्स नहीं हुआ जमा, निगम ने जब्त किया एक करोड़ का सामान

इंदौर में हनी सिंह के कॉन्सर्ट के बाद नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की। आयोजकों द्वारा टैक्स नहीं भरने पर नगर निगम की टीम ने एलईडी समेत करीब एक करोड़ रुपये का सामान जब्त कर लिया है। आयोजकों ने 50 लाख रुपये टैक्स जमा करने से इनकार कर दिया था।

By Prashant Pandey

Publish Date: Sun, 09 Mar 2025 03:31:07 PM (IST)

Updated Date: Sun, 09 Mar 2025 03:37:16 PM (IST)

इंदौर में हनी सिंह का कॉन्सर्ट।

HighLights

  1. आयोजकों ने 50 लाख रुपये टैक्स जमा करने से इनकार कर दिया था।
  2. रविवार सुबह आयोजन स्थल पर पहुंची टीम और सामान जब्त किया।
  3. आयोजनकों ने कहा कि केवल 80 लाख रुपये के ही टिकट बिके थे।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर(Honey Singh Indore Concert)। इंदौर में शनिवार के दिन रैपर हनी सिंह का कॉन्सर्ट हुआ था। इसके बाद रविवार सुबह नगर निगम की टीम वहां पहुंच गई और एलईडी समेत करीब एक करोड़ रुपये का सामान जब्त कर लिया। कॉन्सर्ट का आयोजन करने वालों से निगम ने 50 लाख रुपये टैक्स मांगा था, जो उन्होंने जमा नहीं कराया, इसके बाद यह कार्रवाई की गई।

इंदौर नगर निगम के अनुसार कॉन्सर्ट के आयोजकों ने शनिवार को पौने आठ लाख रुपये जमा कराए थे। जीएसटी पोर्टल से मिली जानकारी के अनुसार कॉन्सर्ट के टिकट 3.28 करोड़ रुपये में बिके है। ऐसे में इस पर 10 प्रतिशत मनोरंजन कर पहले जमा कराने की बात कही गई थी।

टैक्स जमा नहीं कराया

जानकारी के मुताबिक शनिवार रात को भी नगर निगम की टीम आयोजन स्थल पर पहुंची थी, लेकिन टैक्स जमा नहीं कराया गया। इस पर नगर निगम की टी रविवार सुबह फिर पहुंची और सामान जब्त कर लिया। उधर इस मामले में आयोजकों का कहना है कि केवल 80 लाख रुपये के टिकट ही बिके हैं।

naidunia_image

दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट का टैक्स भी नहीं हुआ था जमा

इंदौर शहर में इसके पहले दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट हुआ था। उस दौरान आयोजकों ने टैक्स नहीं जमा कराया था। इसके बाद इस बार नगर निगम टैक्स को लेकर सख्त था और कई बार कॉन्सर्ट करवाने वालों को टैक्स जमा करने की बात कह चुका था।

naidunia_image

सिर्फ डेढ़ घंटे स्टेज पर रहे हनी सिंह

शनिवार को इंदौर में हुए कॉन्सर्ट में हनी सिंह केवल डेढ़ घंटे ही स्टेज पर रहे और बाय-बाय कर चले गए। सात बजे कार्यक्रम शुरू हुआ और साढ़े आठ बजे तक खत्म हो गया। इस दौरान दर्शक निराश हुए। यह बात भी सामने आई कि रात में नगर निगम की टीम पहुंचने के बाद हनी सिंह जल्दी चले गए, लेकिन नगर निगम ने साफ किया कि उन्होंने रात में कॉन्सर्ट बंद नहीं करवाया था।

Source link
#Honey #Singh #Indore #Concert #हन #सह #क #कनसरट #क #लख #रपय #टकस #नह #हआ #जम #नगम #न #जबत #कय #एक #करड #क #समन
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-honey-singh-concert-indore-municipal-corporation-seizes-goods-worth-1-crore-8382567