डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
दतिया जिले में कक्षा 5वीं की बोर्ड परीक्षा के दौरान एक बड़ी चूक सामने आई है। जिला शिक्षा केंद्र दतिया की लापरवाही से 1 मार्च को अंग्रेजी विषय की परीक्षा में छात्रों को गलत प्रश्नपत्र वितरित कर दिए गए।
.
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के आयुक्त के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर इस मामले की शिकायत की है। ज्ञापन में बताया गया है कि परीक्षा के दौरान एससीईआरटी के मिस प्रिंट प्रश्नपत्र बच्चों को दे दिए गए, जिससे छात्रों का मानसिक संतुलन बिगड़ गया।
हालांकि, परीक्षा समाप्ति से दो-तीन घंटे पहले कुछ केंद्रों पर सही प्रश्नपत्र पहुंचाए गए, लेकिन दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के परीक्षा केंद्रों तक सही प्रश्नपत्र नहीं पहुंच पाए। छात्रों को केवल एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया गया, लेकिन घबराहट के कारण वे प्रश्नपत्र ठीक से हल नहीं कर पाए।
इस गंभीर लापरवाही से करीब 10 हजार छात्रों का भविष्य प्रभावित हुआ है। एसोसिएशन ने आरोप लगाया है कि विभाग ने दोषी अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की, बल्कि अपनी गलती छिपाने के लिए तीनों विकास खंडों के बीएसी को निलंबित कर दिया गया। जब उन्होंने अपने बचाव में प्रमाण प्रस्तुत किए, तो तीन दिन में ही उनका निलंबन वापस ले लिया गया। एसोसिएशन ने दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
#दतय #म #5व #क #परकष #म #गलत #परशनपतर #बट #गए #परइवट #सकल #एससएशन #न #क #कररवई #क #मग #कह10 #हजर #छतर #क #भवषय #दव #पर #datia #News
#दतय #म #5व #क #परकष #म #गलत #परशनपतर #बट #गए #परइवट #सकल #एससएशन #न #क #कररवई #क #मग #कह10 #हजर #छतर #क #भवषय #दव #पर #datia #News
Source link