दमोह के पटेरा तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा के नाम से एक पत्र सोशल मीडिया पर सामने आया है। इसमें उन्होंने कटनी एसपी अभिजीत रंजन के खिलाफ कई आरोप लगाए हैं।
.
तहसीलदार शर्मा ने मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कहा है कि एसपी उनके परिवार को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने अपनी पत्नी सीएसपी ख्याति मिश्रा का सीधी, सतना या रीवा तबादला करने की मांग की है। शर्मा ने एसपी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
साथ ही उन्होंने कहा कि एसपी ने उनकी पत्नी की नौकरी खत्म करने की बात भी कही है। यह पत्र 5 मार्च को लिखा गया था।
मामले में तहसीलदार शर्मा से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन उनके दोनों मोबाइल नंबर स्विच्ड ऑफ मिले। पत्र की प्रति प्रदेश के डीजीपी को भी भेजी गई है।
मामले में सीएसपी ख्याति मिश्रा का कहना है कि आरोप तथ्यहीन हैं।
एसपी अभिजीत रंजन ने पत्र को लेकर कहा है कि मैं इस पर कुछ नहीं बोलना चाहता। उनकी बेदाग छवि को खराब करने का षड्यंत्र किया गया है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी इस तरह का कृत्य शैलेंद्र बिहारी के नाम से किया गया है, जिसकी जांच की जा रही है।
सोशल मीडिया पर यह पत्र सामने आया है।
#दमह #तहसलदर #न #लख #मखय #सचव #क #लटर #कटन #एसप #कर #रह #परवर #तड़न #क #कशश #सएसप #पतन #क #कर #रह #बलकमल #Katni #News
#दमह #तहसलदर #न #लख #मखय #सचव #क #लटर #कटन #एसप #कर #रह #परवर #तड़न #क #कशश #सएसप #पतन #क #कर #रह #बलकमल #Katni #News
Source link