इससे पहले एक शोधकर्ता ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि डार्क वेब पर एक लिंक सर्कुलेट हो रहा है, जिसमें पेमेंट ऐप MobiKwik का लगभग 8.2 टेराबाइट (8,200GB) साइज़ का यूज़र डेटा लीक हुआ है। Gadgets 360 को सबसे पहले फरवरी में इस डेटा उल्लंघन के बारे में पता चला था। कुछ समय पहले तक जो डाटा कुछ हैकर्स ग्रुप के पास था वह डाटा अब सर्च इंजन पर उपलब्ध है। लीक हुए डेटा में यूज़र्स की KYC की जानकारी समेत उनका पता, फोन नंबर, आधार कार्ड की जानकारी आदि शामिल हैं। इसमें 3.5 मिलियन यानी लगभग 35 लाथ यूज़र्स का डेटा बताया जा रहा है।
एक सिक्योरिटी रिसर्चर राजशेखर राजाहरिया (@rajaharia) ने फरवरी में MobiKwik का डेटा लीक होने की जानकारी साझा की थी, लेकिन कंपनी ने इस दावे का खंडन किया था। राजशेखर ने मोबिक्विक के साथ हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट भी साझा किए थे।
सोमवार को जाने माने फ्रेंच हैकर Robert Baptiste (ट्विटर पर Elliot Alderson) ने भी ट्वीट करते हुए इस डेटा लीक का ज़िक्र किया और इसे “इतिहास का सबसे बड़ा KYC डेटा लीक” बता दिया। उन्होने लीक हुए डेटा का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए “Congrats Mobikwik…” लिखा। हालांकि ट्विटर की पॉलिसी के चलते उन्हें इस ट्वीट को हटा दिया। उसने उस सर्च इंजन के बारे में भी जानकारी दी, जो हैकर्स द्वारा डार्क वेब पर बनाया गया था और इसमें कुछ यूज़र्स की जानकारी शामिल थी।
सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने पोस्ट किया है कि वे इस सर्च इंजन के जरिए अपनी जानकारियां खोजने में सक्षम थे।
The MobiKwik leak is real. Here is what the dump had for me. One of those credit cards was valid until a couple weeks ago, and I don’t recall authorising MobiKwik to save it. Companies that lie like ???? ought to be taken to the cleaners. https://t.co/sptyC1Jz8f pic.twitter.com/c4Uu25OviP
— Kiran Jonnalagadda (@jackerhack) March 29, 2021
Some of my data is there. In fact even the accurate date for the creation of my mobikwik account, in 2013, is there.
Thankfully, it’s an old expired card mentioned, because I only used mobikwik that one time.
Some, if not all, user data has leaked Bipin. https://t.co/6V2KZrY4ra
— Nikhil Pahwa (@nixxin) March 30, 2021
हालांकि, Gadgets 360 स्वतंत्र रूप से यह वेरिफाई करने में सक्षम नहीं था कि उपलब्ध जानकारियां कथित MobiKwik डेटा ब्रीच से संबंधित थी या नहीं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#MobiKwik #न #लख #लग #क #लक #डट #क #खबर #क #कय #खडन
2021-03-30 13:24:26
[source_url_encoded