0

भक्तामर दीप आराधना का 41वां दिन: इंदौर के आदिनाथ चैत्यालय में 41 वरिष्ठ नागरिकों ने किया जिनेंद्र अभिषेक – Indore News

जिनेंद्र अभिषेक करते वरिष्ठ नागरिक

इंदौर के स्कीम नंबर 71 स्थित श्री आदिनाथ चैत्यालय में भक्तामर आराधना और दीप अर्चना का क्रम 41 दिनों से जारी है। यह आयोजन आचार्य वर्धमान सागर जी के आशीर्वाद और मुनि चारित्र सागर जी की प्रेरणा से हो रहा है।

.

चैत्यालय के संरक्षक आरती सनत जैन के अनुसार, भक्तों के उत्साह को देखते हुए यह अनुष्ठान आचार्यवर्धमान सागर जी की 75वीं हीरक जयंती तक चल सकता है। समाज अध्यक्ष महेंद्र जैन और मंत्री सुनील जैन ने बताया कि प्रतिदिन अलग-अलग परिवार दीप अर्चना में भाग ले रहे हैं।

जिनेंद्र अभिषेक करते वरिष्ठजन

41वें दिन की विशेष बात यह रही कि 41 सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिकों ने जिनेंद्र अभिषेक किया। यह ग्रुप हर रविवार इंदौर के विभिन्न मंदिरों में अभिषेक पूजन करता है। प्रथमाचार्य चारित्र चक्रवर्ती शांतिसागर जी महामुनिराज के शताब्दी वर्ष के अवसर पर यह कार्यक्रम पूरे वर्ष चलेगा।

अनुष्ठान में सुशील जैन, राजेंद्र जैन, पंकज जैन समेत कई गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। शांतिधारा का वाचन आरती सनत जैन ने किया। जैन धर्म के सभी संतों के गुरु होने के कारण शांतिसागर जी को ‘गुरुनाम गुरु’ भी कहा जाता है।

#भकतमर #दप #आरधन #क #41व #दन #इदर #क #आदनथ #चतयलय #म #वरषठ #नगरक #न #कय #जनदर #अभषक #Indore #News
#भकतमर #दप #आरधन #क #41व #दन #इदर #क #आदनथ #चतयलय #म #वरषठ #नगरक #न #कय #जनदर #अभषक #Indore #News

Source link