इंदौर में टैक्स प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन, सीए शाखा और आयकर विभाग ने संयुक्त रूप से होली मिलन समारोह का आयोजन किया। आयकर प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल के मेम्बर सीए बीएम बियानी मुख्य अतिथि थे।
.
बियानी ने कहा कि इस तरह के संयुक्त आयोजन आपसी प्रेम और भाईचारा बढ़ाते हैं। इससे दोनों पक्ष देश के विकास में बेहतर योगदान कर पाते हैं। आईटीएटी के ज्यूडिशियल मेम्बर परेश जोशी ने बताया कि मार्च एंडिंग की व्यस्तता के बीच यह कार्यक्रम मानसिक थकान दूर करने में मदद करता है। मुख्य आयकर आयुक्त अजय कुमार अत्री ने होली के महत्व को समझाते हुए कहा कि बीती बातों की चिंता छोड़कर आगे के कर्म योग-युक्त होकर करने चाहिए। टैक्स प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन के मानद सचिव सीए अभय शर्मा ने बताया कि होली बसंत के आगमन और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है।
नैराश्य को दूर करता है हास्य कवि सम्मेलन
टीपीए प्रेसिडेंट सीए जेपी सराफ ने कहा कि उनका संगठन हर साल आयकर विभाग के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन करता है। उन्होंने बताया कि जैसे हास्य कवि सम्मेलन नैराश्य को दूर करता है, वैसे ही होली आपसी मतभेद मिटाने का त्योहार है। इंदौर सीए शाखा के वाइस चेयरमैन सीए समकित भंडारी ने कहा कि होली और धुलंडी के दौरान रंगों के उपयोग के विभिन्न सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व हैं। यह त्योहारों का एक अभिन्न अंग है और वसंत के आगमन, बुराई पर अच्छाई की विजय और एकजुटता की भावना का प्रतिनिधित्व करता है।

समारोह में उपस्थित श्रोता
कविता होती नहीं जग में, जग होता श्मशान…,
सीए सत्यनारायण गोयल ने इस अवसर पर कविता पेश करते हुए कहाकवि सम्मेलन संयोजक सीए एस एन गोयल ने कहा- कविता जगमग ज्योति है कविता गीता क़ुरान, कविता होती नहीं जग में, जग होता श्मशान…, आंख लाल है, तन पीला है, सूखे सूखे मुरझाए चेहरों को, रंगीन गुलाबी कर दे, लक्ष्मी मैया वर दे इस होली से, जन जन को मालामाल कर दे….शशिकांत शशि ने कहा- अमन का, दोस्ती का रंग लेकर आओ होली में, हर एक इंसा को एक ही रंग मे रंग जाओ होली में, जमीं से नफरतों के दाग़ धोते है हमें मिलकर बदरिया प्रेम के रंगों भरी बरसाओ होली में, कवि प्रियांशी गजेंद्र ने कहा- इतने निर्मोही कैसे सजन हो गए, किसकी बाहों में जाकर मगन हो गए, लौटकर के न फिर आये परदेश सेआ, दमी न हुए कालाधन हो गए…। मनीष गोस्वामी ने कहा-शर्म करता है मेरे सामने आने से कोई पूछ लेता है मेरा हाल जमाने से कोई हो गई जिंदगी रंगीन नजारों की तरह छू गया रंग लगाने के बहाने से कोई..। संचालन टीपीए के मानद सचिव सीए अभय शर्मा ने किया। धन्यवाद् अभिभाषण इंदौर सीए शाखा के सचिव सीए मिलि वाधवानी ने दिया l इस अवसर पर टीपीए के पास्ट प्रेसिडेंट महेश अग्रवाल, रीजनल कौंसिल मेंबर सीए आनंद जैन, सीए कीर्ति जोशी, सीए शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, सीए उमेश गोयल, सीए दीपक माहेश्वरी , सीए स्वर्णिम गुप्ता, सीए सुनील पी जैन, सीए पंकज शाह सहित बड़ी संख्या में सीए ,कर सलाहकार एवं आयकर अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे l
#हल #मलन #समरह #म #एकजट #हए #टकस #अधकर #और #सए #आयकर #वभग #और #टकस #परकटशनरस #एससएशन #न #मनय #रग #क #तयहर #Indore #News
#हल #मलन #समरह #म #एकजट #हए #टकस #अधकर #और #सए #आयकर #वभग #और #टकस #परकटशनरस #एससएशन #न #मनय #रग #क #तयहर #Indore #News
Source link