हिंदराज युवा संगठन ने ‘छावा’ फिल्म से प्रेरित होकर धार में एक सार्वजनिक शौचालय पर औरंगजेब शौचालय का पोस्टर और औरंगजेब का फोटो चस्पा किया। यह विरोध, औरंगजेब के हिंदुओं पर अत्याचारों और धार्मिक स्थलों को नष्ट करने की वजह से किया गया था। पुलिस ने बाद में पोस्टर हटा दिए।
By Anurag Mishra
Publish Date: Mon, 10 Mar 2025 03:33:28 PM (IST)
Updated Date: Tue, 11 Mar 2025 12:44:26 AM (IST)
HighLights
- औरंगजेब शौचालय पर पोस्टर लगाया।
- औरंगजेब के फोटो भी लगाए गए।
- वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ।
नईदुनिया प्रतिनिधि, धार। ‘छावा’ फिल्म की कहानी से प्रेरित हो हिंदराज युवा संगठन धार के कुछ युवाओं ने रविवार को शहर के त्रिमूर्ति चौराहे स्थित नगर पालिका के सार्वजनिक शौचालय पर “औरंगजेब शौचालय” का पोस्टर चस्पा कर दिया था। साथ ही मूत्रालय पर औरंगजेब के फोटो भी लगा दिए थे।
इन युवाओं ने इसका वीडियो तैयार किया था, जो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ। इसके बाद प्रशासन और पुलिस को जानकारी मिली। रविवार की शाम को ही शौचालय से पोस्टर और औरंगजेब के फोटो हटा दिए गए। फिलहाल, यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
सार्वजनिक शौचालय का बदला नाम
- हिंदराज युवा संगठन के संस्थापक पंकज जाधव ने बताया कि हमने इसमें कोई गलत काम नहीं किया है। हमें फिल्म ‘छावा’ के माध्यम से यह जानकारी मिली कि किस प्रकार औरंगजेब ने हिंदुओं पर अत्याचार किए थे और धार्मिक स्थानों को नष्ट किए थे।
- इसी विरोध में हमने धार के त्रिमूर्ति नगर चौराहा स्थित नगर पालिका के सार्वजनिक शौचालय पर औरंगजेब शौचालय नाम का एक पोस्टर लगाया था। इसके साथ ही मूत्रालय पर औरंगजेब के फोटो लगाए थे, जिससे एक गंदे स्थान पर एक गंदे व्यक्ति का प्रतीक प्रदर्शित किया जा सके।”
पुलिस ने हटा दिया पोस्टर
उन्होंने आगे कहा कि “हमने इसका वीडियो बनाया और इंटरनेट मीडिया के माध्यम से पुलिस को इसकी जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस ने यह पोस्टर और फोटो हटा दिए। हमारा उद्देश्य यह था कि फिल्म ‘छावा’ के माध्यम से लोगों में जागरूकता फैलाई जाए। औरंगजेब के कृत्यों के बारे में आम लोगों तक सही जानकारी पहुंचे।”
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fdhar-public-toilet-in-dhar-renamed-as-aurangzeb-toilet-hindraj-youth-organization-protests-after-seeing-chhava-8382667
#औरगजब #शचलय.. #धर #म #बदल #सरवजनक #शचलय #क #नम #छव #दख #हदरज #यव #सगठन #क #वरध
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/dhar-public-toilet-in-dhar-renamed-as-aurangzeb-toilet-hindraj-youth-organization-protests-after-seeing-chhava-8382667