0

क्रेन से असेंबल की गई 81 फीट ऊंची बालाजी प्रतिमा: गर्भगृह के लिए तिरूपति ट्रस्ट देगा मूर्तियां; बन रहा पद्मावती मंदिर – Khandwa News

सोमवार रात में असेंबल की गई 81 फीट ऊंची बालाजी प्रतिमा।

इंदौर-ऐदलाबाद नेशनल हाईवे पर ग्राम छैगांवमाखन में दिव्य बालाजी नगर को धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित किया जा रहा है। सोमवार देर शाम को यहां क्रेन की मदद से 81 फीट ऊंची बालाजी भगवान की प्रतिमा के ऊपरी हिस्से को असेंबल किया गया। अब प्रोजेक्ट के तहत 9

.

इस प्रोजेक्ट को एक्सपर्ट की निगरानी में विकसित किया जा रहा है। 81 फीट ऊंची भगवान बालाजी की प्रतिमा के धरातल में गर्भगृह का निर्माण भी हो गया है। खास बात यह है कि इस गर्भगृह में तिरूपति बालाजी सहित लक्ष्मी जी की अभिमंत्रित मूर्ति लगेगी। प्रोजेक्ट का निर्माण द्रविड़ शैली में हुआ है, इसलिए गर्भगृह की मूर्तियां टीटीडी (तिरूमाला तिरुपति देवस्थानम) ने देने का फैसला लिया है।

बालाजी ग्रुप के संस्थापक रितेश गोयल ने बताया कि तिरूमाला तिरुपति देवस्थानम से अभिमंत्रित मूर्तियां की स्थापना गर्भगृह में होना है। इस कार्य के लिए देवस्थानम बोर्ड के द्वारा ही मूर्तियों देकर वहीं के पुजारी आएंगे और मूर्ति स्थापना का काम कराएंगे। यह बहुत ही सौभाग्य की बात है। देवस्थानम ने इस प्रोजेक्ट की सराहना की और मूर्तियां देने का निर्णय लिया है।

। 81 फीट ऊंची भगवान बालाजी की प्रतिमा के धरातल में गर्भगृह का निर्माण भी हो गया है।

उन्होंने बताया कि गर्भगृह के भीतर भगवान बालाजी और लक्ष्मी के साथ बाहर की और जय, विजय और गरूड़ जी विराजेंगे। दिव्य बालाजी नगर से लगे पद्मावती धाम में पद्मावती मंदिर का निर्माण हो रहा है। इस प्रोजेक्ट को अब महज दो महीने के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। उद्देश्य यहीं है कि इस क्षेत्र में कॉमर्शियल एक्टिविटी के साथ धार्मिक पर्यटन विकसित होगा तो लोगों को रोजगार मिलेगा। जो भक्त तिरूपति बालाजी की बजाय इस धार्मिक क्षेत्र के लिए आते है तो उनके दर्शन सिद्ध होंगे।

भगवान बालाजी और लक्ष्मी के साथ बाहर की और जय, विजय और गरूड़ जी विराजेंगे।

भगवान बालाजी और लक्ष्मी के साथ बाहर की और जय, विजय और गरूड़ जी विराजेंगे।

मूर्ति असेंबल, लिफ्ट ट्रायल हो चुका, रंग-रोगन बचा

81 फीट ऊंची बालाजी की प्रतिमा के सभी भाग आपस में जोड़े जा चुके हैं। सोमवार को क्रेन की मदद से कमर से ऊपर के हिस्से को जोड़ दिया गया। अब मात्र रंग-रोगन और साज-सज्जा वाले काम ही बचे हैं। मूर्ति के दोनों तरफ स्थित लगने वाली लिफ्ट की भी ट्रायल हो चुकी है। जिससे भगवान का जलाभिषेक एवं पुष्पाभिषेक होगा।

इस दौरान बालाजी ग्रुप के संस्थापक रितेश गोयल, मुकेश अग्रवाल, योगेश गोयल, भीमकुंड महादेव के महंत बाबा दुर्गानंद गिरी, परिकल्पनाकार अमित गुप्ता, मूर्तिकार अजय पुन्यासी सहित दीप्तेश गुप्ता, पिंकू अग्रवाल, सुनील मालवीय, अर्पित पूरी, रोहित शेट्टी, अशोक कुमार सुखवाल, चंद्रमणि गायकवाड़, स्वाति पटेल, काजल महाजन, तानिया आदि मौजूद थे।

मूर्ति के दोनों तरफ स्थित लगने वाली लिफ्ट की भी ट्रायल हो चुकी है।

मूर्ति के दोनों तरफ स्थित लगने वाली लिफ्ट की भी ट्रायल हो चुकी है।

#करन #स #असबल #क #गई #फट #ऊच #बलज #परतम #गरभगह #क #लए #तरपत #टरसट #दग #मरतय #बन #रह #पदमवत #मदर #Khandwa #News
#करन #स #असबल #क #गई #फट #ऊच #बलज #परतम #गरभगह #क #लए #तरपत #टरसट #दग #मरतय #बन #रह #पदमवत #मदर #Khandwa #News

Source link