चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाते समय मध्य प्रदेश के महू में बवाल मचा था। कुछ लोगों को यह बात रास नहीं आई थी कि भारत की जीत का जश्न मनाया जा रहा है। रविवार रात की घटना के बाद अब शहर में शांति है। हालांकि भारी पुलिस बल तैनात है। आरोपियों की पहचान कर एक्शन लिया जा रहा है।
By Arvind Dubey
Publish Date: Tue, 11 Mar 2025 09:55:32 AM (IST)
Updated Date: Tue, 11 Mar 2025 09:59:25 AM (IST)
HighLights
- घटना में 13 घायल, 300 से अधिक हथियारबंद पुलिसकर्मी तैनात
- 6 ड्रोन से कर रहे निगरानी, जामा मस्जिद के रास्ते बंद किए गए
- सभी घटना स्थल पर पुलिसकर्मी मौजूद, हिंदू संगठनों ने किया बंद
नईदुनिया प्रतिनिधि, महू (इंदौर) : डॉ. आंबेडकर नगर (महू) में रविवार रात भारत के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद निकले जुलूस के दौरान हुए उपद्रव के कारण तीन घंटे तक अराजक स्थिति बनी रही। पुलिस ने चार प्रकरण दर्ज किए हैं।
इसमें बलवा, मारपीट, आगजनी, तोड़फोड़ की धाराओं के तहत करीब 40 नामजद व अन्य पर एफआईआर दर्ज की गई है। 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है।
छावनी में तब्दील हुआ महू
- 300 से अधिक पुलिस बल हथियारों के साथ तैनात कर महू को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। साथ ही छह ड्रोन के माध्यम से सभी क्षेत्रों में निगरानी की जा रही है। घटना में 13 लोगों के घायल होने की जानकारी है।
- उपद्रव में 11 बाइक, दो ऑटो रिक्शा, एक कार और एक दुकान जलाई गई। सोमवार दिन भर शांति बनी रही, लेकिन रात रात 11.45 बजे प्रताप बाल मंदिर के पास स्थित चौपाटी पर तीन हाथ ठेलों में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी।
देशद्रोही हरकत सहन नहीं करेंगे : उषा ठाकुर
विधायक उषा ठाकुर ने बयान दिया कि यदि वीडियो में उपद्रव करने वाले चिह्नित हो रहे हैं, तो मुख्यमंत्री से बुलडोजर चलाने की कार्रवाई के लिए निवेदन करेंगे। कहीं से भी कोई सिर उठा तो कठोर सबक सिखाएंगे। कोई देशद्रोही हरकत सहन नहीं की जाएगी।
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-mhow-violence-after-india-victory-in-champions-trophy-there-was-a-ruckus-in-mhow-for-3-hours-4-cases-of-rioting-assault-arson-vandalism-8382759
#Mhow #Violence #भरत #क #जत #क #बद #घट #तक #मह #म #मच #उतपत #अब #बलव #मरपट #आगजन #तडफड #क #क #दरज #गरफतर
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-mhow-violence-after-india-victory-in-champions-trophy-there-was-a-ruckus-in-mhow-for-3-hours-4-cases-of-rioting-assault-arson-vandalism-8382759