0

इंदौर के 34 उद्यमियों का सम्मान: महापौर भार्गव और सेलिब्रिटी होस्ट मुग्धा ने दिए माय एफएम एंटरप्रेन्योर अवॉर्ड्स – Indore News

होटल सयाजी में सोमवार को आयोजित माय एफएम एंटरप्रेन्योर एंड एक्सिलेंस अवॉर्ड्स 2025 में इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों के 34 उद्यमियों को सम्मानित किया गया। सेलिब्रिटी होस्ट मुग्धा गोडसे और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने समारोह में बतौर अतिथि उपस्थित थे।

.

जज्बे और जुनून से सफलता की नई कहानी लिखी

माय एफएम ने इस अनूठी पहल के माध्यम से उन लोगों को सम्मानित किया, जो अपनी सफलताओं से समाज को प्रेरित करते हैं। यह आयोजन युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बना, जो अपने जीवन में बड़े लक्ष्य स्थापित करना चाहते हैं। अलंकृत फिल्मसिटी और रिसॉर्ट द्वारा प्रस्तुत इस कार्यक्रम में उन उद्यमियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। इन उद्यमियों ने अपने जज्बे और जुनून से सफलता की नई कहानी लिखी है।

सम्मान के दौरान खुशनुमा पल

दीप प्रज्जवलन से हुआ शुभारंभ

सोमवार शाम अवार्ड् नाइट की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। दीप प्रज्ज्वलित किया -महापौर पुष्यमित्र भार्गव, मुग्धा गोडसे, माय एफएम के रीजनल बिजनेस हेड निशांत विजयवर्गीय, बिजनेस हेड डैनी ठाकुर, स्टेशन हेड आयुष गुप्ता और सेल्स हेड विनोद शर्मा ने। इसके बाद नाद योग ग्रुप द्वारा गणेश वंदना की मनोहर प्रस्तुति दी गई। इसके बाद अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और महापौर पुष्यमित्र भार्गव का स्वागत स्टेशन हेड आयुष गुप्ता ने किया। साथ ही उन्होंने खास तौर पर उपस्थित बॉलीवुड सेलिब्रिटी मुग्धा गोडसे का भी स्वागत किया। अलंकृत फिल्म सिटी एंड रिसॉर्ट के फाउंडर रविश जैन का स्वागत किया सेल्स हेड विनोद शर्मा ने।

दीप प्रज्जलित कर समारोह की शुभारंभ करते अतिथि

दीप प्रज्जलित कर समारोह की शुभारंभ करते अतिथि

2050 के इंदौर की नींव रखी जा चुकी है- महापौर भार्गव

स्वागत के बाद शुरू हुई अवार्ड सेरेमनी में सभी का उत्साह देखते ही बन रहा था। महापौर भार्गव ने माय एफएम के इस आयोजन की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह के अवार्ड्स समाज में एक नई ऊर्जा भरते हैं, नया करने और नए इनोवेशंस के लिए प्रेरणा बनते हैं। उन्होंने रेडियो के महत्व की तारीफ करते हुए कहा कि आजकल रेडियो के बिना काम नहीं चलता, सुबह से शाम तक रेडियो हमारी जिंदगी में शामिल है। माय एफएम के इस प्रयास की उन्होंने तारीफ की। उन्होंने शहर के लिए अपना विजन भी शेयर किया। 2050 के इंदौर की नींव रखी जा चुकी है उन्होंने ये भी बताया।

बहुत पसंद है मुझे इंदौर- मुग्धा गोडसे

बॉलीवुड सेलिब्रिटी मुग्धा गोडसे ने इस आयोजन की तारीफ करते हुए इंदौर के प्रति अपना प्यार व्यक्त किया। उन्होंने कहा मुझे इंदौर बहुत पसंद है।

माय एफएम की ओर से इस अवॉर्ड शो को होस्ट किया माय आरजे रघु रफ्तार और आरजे कृषि ने। इस अवसर पर माय एफएम की पूरी टीम मौजूद थी। कार्यक्रम के समापन पर एक बार फिर से मिलने और ऐसा ही कुछ नया लेकर आने के वादे के साथ सभी ने माय एफएम को थैंक्स कहा। इस शानदार पहल की प्रशंसा की।

अपडेट्स के लिए सुनते रहिए माय एफएम, चलो अच्छा सुनते हैं।

आइए अब मिलिए हमारे उन अवॉर्ड विजेताओं से जिन्होंने ये सम्मान हासिल किए

अतुल जैन, आनंद सक्सेना, नूपुर मयंक सिलावट, गौरव घावरी, चिराग नीमा, नमन जैन, पवन कुमार साहू, आलोक शिवहरे, सुमित जाजू, विधि हजेला, मनीष बिमल, गगन कुमार पाटीदार, यश पाटीदार, निशांत जैन, स्नेहा मनकानी और टीम, महेंद्र कुमार देसाई, विजय सिंह, अशप्रीत सिंह, विनोद कुमार मिश्रा, स्वप्निल मिश्रा, पवन यादव, सुनील मालवीय, पवन तिलवे, विकास गर्ग, सुरेश गुलवानी, राजकुमार मदान, डॉ. विकास जैन, डॉ. रवींद्र गुप्ता, डॉ. अनुराग जैन, डॉ. राहुल करोडे, रुद्राक्ष गौर, रूही सिसोदिया, हितेश ठाकुर, नीता राजदेव, रेखा पाटीदार, प्रशांत पवा, दिनेश साहू और हेमंत भार्गव, अलीशा जैन, संदीप सिंह सिसोदिया, रजत सुराणा और सक्षम सुराणा, राज सोनगरा।

#इदर #क #उदयमय #क #सममन #महपर #भरगव #और #सलबरट #हसट #मगध #न #दए #मय #एफएम #एटरपरनयर #अवरडस #Indore #News
#इदर #क #उदयमय #क #सममन #महपर #भरगव #और #सलबरट #हसट #मगध #न #दए #मय #एफएम #एटरपरनयर #अवरडस #Indore #News

Source link