0

विक्रम विश्वविद्यालय का 29वां दीक्षांत समारोह: 30 मार्च को सीएम मोहन यादव और कमलेश पटेल को मिलेगी डी.लिट की मानद उपाधि – Ujjain News

विक्रम विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 30 मार्च को आयोजित किया जाएगा।

उज्जैन में विक्रम विश्वविद्यालय का 29वां दीक्षांत समारोह 30 मार्च को गुड़ी पड़वा के अवसर पर आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और गुजरात के पद्म भूषण से सम्मानित कमलेश डी. पटेल को मानद उपाधि प्रदान की जाएगी।

.

विद्या परिषद की बैठक के बाद मंगलवार को कार्यपरिषद की बैठक में भी इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गई है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले वर्ष 2007 में, यानी 18 साल पूर्व, विश्वविद्यालय ने अंतिम बार मानद उपाधि प्रदान की थी।

इस वर्ष का दीक्षांत समारोह इसलिए भी विशेष है क्योंकि विश्वविद्यालय लंबे अंतराल के बाद फिर से मानद उपाधि प्रदान करने जा रहा है। सोमवार को हुई विद्या परिषद की बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को समाज के वंचित वर्ग के उत्थान और समाज सेवा में असाधारण समर्पण के लिए यह सम्मान दिया जाएगा।

वहीं, हार्टफुलनेस मेडिटेशन के संस्थापक कमलेश डी. पटेल को “वसुधैव कुटुंबकम्” की भावना को वैश्विक स्तर पर प्रचारित करने के लिए डी.लिट की मानद उपाधि से विभूषित किया जाएगा।

मंगलवार को कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज की अध्यक्षता में विक्रम विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद की बैठक आयोजित की गई, जिसमें मानद उपाधि प्रदान करने के निर्णय पर अंतिम स्वीकृति दी गई। बैठक में कार्यपरिषद सदस्य राजेश सिंह कुशवाह, वरुण गुप्ता, डॉ. मंजूषा मिमरोट, कुसुमलता निगवाल, डॉ. संजय वर्मा, रूपचंद्र पमनानी, डॉ. एस.के. मिश्रा, डॉ. उमेश कुमार सिंह, डॉ. दीपक गुप्ता और डॉ. गीता नायक उपस्थित थे। बैठक के अंत में कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार शर्मा ने आभार व्यक्त किया।

अब तक इन हस्तियों को मिल चुकी है मानद उपाधि

विक्रम विश्वविद्यालय अब तक कई प्रतिष्ठित हस्तियों को मानद उपाधि प्रदान कर चुका है। इनमें जूना अखाड़े के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि, लेफ्टिनेंट कर्नल राजवर्धन सिंह राठौर, पूर्व न्यायाधीश रमेशचंद्र लहोटी, सोमयाजी दीक्षित, इफको के प्रबंध निदेशक उदयशंकर अवस्थी, वरिष्ठ पत्रकार आलोक मेहता और पद्मभूषण डॉ. अनिल कोहली शामिल हैं।

क्या होती है मानद उपाधि?

मानद उपाधि किसी व्यक्ति को उनके असाधारण योगदान या समाज में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदान किया जाने वाला विशेष अकादमिक सम्मान है। इससे न केवल सम्मानित व्यक्ति की प्रतिष्ठा बढ़ती है, बल्कि विश्वविद्यालय की गरिमा भी बढ़ती है। मानद उपाधि प्रदान करने से पहले विशेष समिति द्वारा नाम तय किए जाते हैं और फिर इसे विद्या परिषद एवं कार्यपरिषद से स्वीकृति मिलती है।

#वकरम #वशववदयलय #क #29व #दकषत #समरह #मरच #क #सएम #महन #यदव #और #कमलश #पटल #क #मलग #ड.लट #क #मनद #उपध #Ujjain #News
#वकरम #वशववदयलय #क #29व #दकषत #समरह #मरच #क #सएम #महन #यदव #और #कमलश #पटल #क #मलग #ड.लट #क #मनद #उपध #Ujjain #News

Source link