जबलपुर नगर निगम ने वित्तीय वर्ष के अंत में बकाया वसूली अभियान तेज कर दिया है। जोन क्रमांक 2 कछपुरा में बड़ी कार्रवाई की गई। स्वामी विवेकानंद वार्ड में रोजमेरी विनिमय प्राइवेट लिमिटेड पर 4 लाख 1 हजार 773 रुपए बकाया था।
.
संभागीय अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह ने कंपनी के डायरेक्टर ओमप्रकाश अग्रवाल और राजेश मच्छानी की संपत्ति को अधिग्रहित किया। अधिकारी ने बताया कि संपत्ति स्वामी को कई बार संपर्क किया गया। दस्तावेज नहीं देने पर नोटिस भी दिए गए। लेकिन उन्होंने कोई रुचि नहीं दिखाई।
इसी तरह जोन क्रमांक 12 के लोकमान्य तिलक वार्ड में भी कार्रवाई हुई। अपर आयुक्त अंजू सिंह ठाकुर ने बताया कि खुर्शीद अहमद के मकान में दो किरायेदारों पर 48 हजार रुपए टैक्स बकाया था। टीम के पहुंचने पर एक किरायेदार चंदर लाल बलेचा ने 24 हजार रुपए जमा किए। दूसरे किरायेदार ने भुगतान नहीं किया। इस पर मकान के ऊपरी हिस्से को कुर्क कर पोस्टर चिपकाया गया। तीन दिन में राशि जमा करने के निर्देश दिए गए हैं।
#जबलपर #नगर #नगम #क #बड #कररवई #लख #बकय #हन #पर #कपन #क #सपतत #अधगरहत #टकस #न #भरन #पर #मकन #क #करक #Jabalpur #News
#जबलपर #नगर #नगम #क #बड #कररवई #लख #बकय #हन #पर #कपन #क #सपतत #अधगरहत #टकस #न #भरन #पर #मकन #क #करक #Jabalpur #News
Source link