इस रिपोर्ट को पब्लिश किए जाने पर इंटरनेशनल क्रिप्टो एक्सचेंज Binance पर बिटकॉइन का प्राइस लगभग 1.34 प्रतिशत घटकर लगभग 81,568 डॉलर पर था। दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether में नौ प्रतिशत से अधिक की गिरावट थी। Ether का प्राइस लगभग 1,921 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था। इसके अलावा गिरावट वाली क्रिप्टोकरेंसीज में Solana और XRP शामिल थे। हाल ही में ट्रंप ने बिटकॉइन का रिजर्व बनाने के लिए एक एग्जिक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किए थे। हालांकि, इसके बावजूद क्रिप्टो मार्केट में रिकवरी नहीं हुई है। इसका बड़ा कारण इस रिजर्व के लिए क्रिप्टोकरेंसीज की खरीदारी नहीं करना है।
अमेरिका के स्ट्रैटेजिक बिटकॉइन रिजर्व में सरकार की ओर से जब्त किए गए बिटकॉइन शामिल होंगे। क्रिप्टो मार्केट का अनुमान था कि इस रिजर्व के लिए अमेरिकी सरकार की ओर से बिटकॉइन की खरीदारी की जाएगी और इससे डिमांड में बढ़ोतरी होगी। हालांकि, ट्रंप ने जिस एग्जिक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किए हैं उसमें यह स्पष्ट किया गया है कि क्रिप्टोकरेंसी खरीदने के लिए टैक्सपेयर्स की रकम का इस्तेमाल नहीं होगा। इस ऑर्डर में यह भी कहा गया है कि स्ट्रैटेजिक रिजर्व में जमा किए गए बिटकॉइन को बेचा नहीं जाएगा। इसका मतलब है कि अमेरिका की सरकार बिटकॉइन की सप्लाई का एक हिस्सा सर्कुलेशन से बाहर कर रही है।
बिटकॉइन एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ETF) पर भी क्रिप्टो मार्केट में गिरावट का असर हुआ है। फरवरी से इनवेस्टर्स ने इन ETF से लगभग 4.4 अरब डॉलर निकाले हैं। क्रिप्टो का मार्केट कैपिटलाइजेशन अपने उच्च स्तर से एक लाख करोड़ डॉलर से अधिक घट गया है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि ट्रंप के क्रिप्टो का पक्ष लेने से इस मार्केट के सेंटीमेंट में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। पिछले महीने क्रिप्टो एक्सचेंज Bybit के सिस्टम में हैकर्स ने सेंध लगाई थी। इस हैकिंग में लगभग 1.5 अरब डॉलर की क्रिप्टोकरेंसी की चोरी की गई थी। इससे मार्केट को बड़ा झटका लगा है।
भारतीय एक्सचेंजों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Crypto, Exchange, Solana, Demand, Market, Bitcoin, Donald Trump, Government, Investors, Binance, Selling, Ether, Rules, Litecoin, Prices
संबंधित ख़बरें
Source link
#करपट #मरकट #म #गरवट #जर #बटकइन #क #परइस #डलर #स #नच #गर
2025-03-11 10:13:20
[source_url_encoded