0

WPL- बेंगलुरु ने मुंबई को 11 रन से हराया: स्मृति मंधाना की फिफ्टी, स्नेह राणा को 3 विकेट; सिवर ब्रंट ने 69 रन बनाए

WPL- बेंगलुरु ने मुंबई को 11 रन से हराया: स्मृति मंधाना की फिफ्टी, स्नेह राणा को 3 विकेट; सिवर ब्रंट ने 69 रन बनाए

ब्रेबोर्न44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

स्नेह राणा ने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिए।

विमेंस प्रीमियर लीग के 20वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को 11 रन से हरा दिया। ब्रेबोर्न स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 3 विकेट खोकर 199 का स्कोर बनाया। कप्तान स्मृति मंधाना ने 53 रन की पारी खेली।

मंगलवार को 200 रन का पीछा कर रही मुंबई की टीम 20 ओवर 9 विकेट खोकर 199 रन ही बना सकी। नैट सिवर ब्रंट ने सबसे ज्यादा 69 रन बनाए। बेंगलुरु के लिए ऑलराउंडर स्नेह राणा ने 3 विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। मुंबई इस हार के बावजूद खिताबी रेस में शामिल है। वहीं डिफेंडिंग चैंपियन RCB जीत के बावजूद टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।

मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।

मंधाना की फिफ्टी, RCB ने आखिर 5 ओवर में 70 रन बनाए बेंगलुरु की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट पर 199 रन बनाए। टीम से कप्तान स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए। 37 गेंद की पारी में उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के भी लगाए। एलिस पैरी ने 38 गेंद में 49 रन की नाबाद पारी खेली। ऋचा घोष ने 22 गेंद में 36 रन बनाए। वहीं जॉर्जिया वेयरहैम 10 गेंद में 31 रन बनाकर नाबाद रहीं। ओपनर सबनेनी मेघना ने 13 गेंद में 26 रन बनाए। मुंबई इंडियंस से हैली मैथ्यूज को 2 और अमेलिया केर को एक विकेट मिला। RCB ने आखिरी 5 ओवर में 70 रन जोड़े।

स्मृति मंधाना ने 53 रन की पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाए।

स्मृति मंधाना ने 53 रन की पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाए।

नैट सिवर ब्रंट​​​​​ को साथ नहीं मिला लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस के लिए सिवर ब्रंट ने 69 रन की बेहतरीन पारी खेली लेकिन उन्हें दूसरे छोर से साथ नहीं मिला। आखिरी ओवरों में सजीवन संजना (23 रन), कप्तान हरमनप्रीत कौर (20 रन), हैली मैथ्यूज (19 रन) और अमनजोत कौर (17 रन) को शुरुआत अच्छी मिले लेकिन वे सभी अपनी पारी को लंबी नहीं कर सकी। स्नेह राणा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। किम गार्थ और एलिस पेरी को 2-2 विकेट मिले।

नैट सिवर ब्रंट ने अपनी पारी में 9 चौके और 2 सिक्स लगाए।

नैट सिवर ब्रंट ने अपनी पारी में 9 चौके और 2 सिक्स लगाए।

एलिमिनेटर मुकाबला खेलेगी मुंबई मुंबई इंडियंस अगर यह मैच जीत लेती तो वह सीधे फाइनल में जगह बना लेती, हारने की वजह से टीम पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर रह गई। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स ने पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर रहते हुए फाइनल में जगह बना ली।

दूसरी फाइनलिस्ट टीम का फैसला मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच होने वाले एलिमिनेटर मुकाबले में होगा। यह मुकाबला 13 मार्च होगा। एलिमिनेटर मुकाबला जीतने वाली टीम 15 मार्च को फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी।

खबरें और भी हैं…

[full content]

Source link
#WPL #बगलर #न #मबई #क #रन #स #हरय #समत #मधन #क #फफट #सनह #रण #क #वकट #सवर #बरट #न #रन #बनए