0

MP 10th 12th Board Exam: नंबर चढ़ाने में हुई हर गलती के लिए कॉपी जांचने वाले पर 100 रुपये जुर्माना

मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं जारी हैं। इस बीच कॉपी जांचने की तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। इस बार कॉपी जाने वालों यानी परीक्षक के लिए सख्त नियम बनाए गए हैं। जिम्मेदारी भी तय की गई है। एक कॉपी के अंकों का तीन चरणों में जोड़ किया जाएगा।

By Arvind Dubey

Publish Date: Wed, 12 Mar 2025 07:58:29 AM (IST)

Updated Date: Wed, 12 Mar 2025 07:58:29 AM (IST)

बोर्ड जल्द परिणाम घोषित करेगा, जिसे mpbse.nic.in, mpresults.nic.in और mpbse.mponline.gov.in पर चेक किया जा सकेगा। (फाइल फोटो)

HighLights

  1. 13 मार्च से शुरू हो रहा मूल्यांकन
  2. इस बार बोर्ड ने बनाए सख्त नियम
  3. अब तीन बार जांचेंगे एक-एक कॉपी

नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल : माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रत्येक परीक्षक को गंभीरता से करने के निर्देश दिए गए हैं। मंडल ने तय किया है कि इस बार कापियों की जांच तीन चरण में की जाएगी। नंबर दर्ज करने में गलती होने पर मूल्यांकनकर्ताओं पर जुर्माने का भी प्रावधान किया है।

अगर किसी मूल्यांकनकर्ता ने परीक्षार्थी का प्राप्तांक चढ़ाने में गलती की, तो प्रत्येक ऐसी गलती पर उसे 100 रुपये का जुर्माना देना होगा।

naidunia_image

13 मार्च से शुरू हो रहा मूल्यांकन

  • 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा का मूल्यांकन 13 मार्च से शुरू हो रहा है। माशिमं से तय नियमों के मुताबिक, मूल्यांकनकर्ताओं को अपना काम शुरू करने से पहले एक आदर्श उत्तर की कॉपी दी जाएगी।
  • इसके आधार पर उन्हें मिली कॉपियों की जांच करनी है। एक मूल्यांकनकर्ता कॉपी की जांच के बाद प्रत्येक प्रश्न के उत्तर पर अंक देगा। अंत में परीक्षार्थी को मिले सभी अंकों का जोड़ मुखपृष्ठ पर लिखा जाएगा।
  • अंकों का जोड़ करते समय यदि किसी परीक्षार्थी को 90 या 99 अंक आ रहे हैं, तो उसकी कॉपी दोबारा जांची जाएगी। सामान्य परिस्थितियों में भी मूल्यांकन के बाद दूसरा मूल्यांकनकर्ता नंबरों का मिलान करेगा।
  • अगर प्रत्येक उत्तर को मिले अंक और मुखपृष्ठ पर लिखे प्राप्तांक का जोड़ ठीक नहीं होगा, तो मूल मूल्यांकनकर्ता पर जुर्माना लगेगा। तीसरी जांच रैंडम होगी यानी जांची जा चुकी कॉपियों के बंडल से कुछ कॉपियां निकालकर कभी भी जांची जाएंगी।

naidunia_image

https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-mp-10th-12th-board-exam-for-every-mistake-in-entering-the-marks-the-examiner-will-be-fined-rs-100-in-madhya-pradesh-8382869
#10th #12th #Board #Exam #नबर #चढन #म #हई #हर #गलत #क #लए #कप #जचन #वल #पर #रपय #जरमन
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/bhopal-mp-10th-12th-board-exam-for-every-mistake-in-entering-the-marks-the-examiner-will-be-fined-rs-100-in-madhya-pradesh-8382869