रीवा में एक डॉग एक नवजात के शव को नोचने के बाद दांतों में दबाकर सड़क पर घूमता नजर आया। किसी ने घटना का वीडियो बना लिया, जो आज सामने आया। वीडियो कबड्डी मोहल्ले का बताया जा रहा। जो मंगलवार रात का है। वीडियो के सामने आने के बाद मामला सुर्खियों में आ गया
.
जानकारी के मुताबिक 20 दिन के भीतर तीन नवजातों के शव मिले चुके हैं। 20 फरवरी को सेमरिया थाना क्षेत्र के कुलौरा गांव में मिले एक नवजात बच्ची का आधा शव मिला था, जो कुत्तों ने नोच खाया था। जिसके पैर का हिस्सा पूरी तरह से गायब था। इसके साथ ही अभी कुछ ही दिन पहले 25 फरवरी को रीवा के समान थाना क्षेत्र अंतर्गत नए बस स्टैंड में एक नवजात का सब पड़ा मिला था। कुछ समय पहले संजय गांधी अस्पताल में भी नवजात बच्ची के शव को कुत्तों ने नोच खाया था।
पूरे मामले में एसपी विवेक सिंह ने जांच के निर्देश दिए हैं। जिसके आधार पर सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। हालांकि पुलिस के मुताबिक जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा।
15 दिन पहले भी मिला था नवजात का शव
15 दिन पहले रीवा के समान थाना क्षेत्र में नवजात का शव मिला था। शव समान थाने से कुछ ही दूरी पर मिला था, जिसे एक दिन पुराना बताया जा रहा हैं। पढ़ें पूरी खबर
#नवजत #क #शव #जबड़ #म #दबकर #घमत #नजर #आय #डग #वडय #समन #आन #पर #रव #एसप #न #दए #जच #क #नरदश #दन #म #तसर #घटन #Rewa #News
#नवजत #क #शव #जबड़ #म #दबकर #घमत #नजर #आय #डग #वडय #समन #आन #पर #रव #एसप #न #दए #जच #क #नरदश #दन #म #तसर #घटन #Rewa #News
Source link