0

श्योपुर में बजट से चंबल एक्सप्रेस-वे और रोजगार की उम्मीद: कराहल को नगर परिषद और वीरपुर को नगर पंचायत का दर्जा देने की मांग – Sheopur News

मध्यप्रदेश विधानसभा में वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा बजट पेश कर रहे हैं। इसे लेकर जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों के लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। स्थानीय नागरिकों ने विकास और बुनियादी सुविधाओं के लिए अपनी मांगें सरकार के सामने रखी हैं।

.

कराहल को नगर परिषद का दर्जा दिए जाने की मांग सामने आई है। साथ ही वीरपुर को नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने की भी मांग की गई है। एडवोकेट आकाश तिवारी ने जिले में इंडस्ट्रियल एरिया विकसित करने पर जोर दिया है। उनका मानना है कि इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

भास्कराचार्य तकसाली ने क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने की मांग की है। एडवोकेट नकुल जैन ने प्रस्तावित चंबल एक्सप्रेस-वे को बजट में शामिल करने पर जोर दिया है। उनका कहना है कि इससे क्षेत्र का विकास तेज होगा। साथ ही कृषि आधारित उद्योगों से किसानों को लाभ मिलेगा।

विधायक मुकेश मल्होत्रा ने जिले के अस्पतालों में शव वाहन की व्यवस्था को लेकर विधानसभा में प्रश्न उठाया है। भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोनू सोनी ने कहा कि आगामी बजट युवाओं को रोजगार देने पर केंद्रित होगा।

#शयपर #म #बजट #स #चबल #एकसपरसव #और #रजगर #क #उममद #करहल #क #नगर #परषद #और #वरपर #क #नगर #पचयत #क #दरज #दन #क #मग #Sheopur #News
#शयपर #म #बजट #स #चबल #एकसपरसव #और #रजगर #क #उममद #करहल #क #नगर #परषद #और #वरपर #क #नगर #पचयत #क #दरज #दन #क #मग #Sheopur #News

Source link