पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में हाईजैक हुई ट्रेन का मामला उलझ गया है। बलूच लड़ाकों ने जाफर एक्सप्रेस को बंधक बना लिया था। अब यात्री को रिहा कर दिए गए हैं, लेकिन माना जा रहा है कि पाकिस्तान सेना के कुछ जवान कब्जे में हैं।
By Arvind Dubey
Publish Date: Wed, 12 Mar 2025 11:04:31 AM (IST)
Updated Date: Wed, 12 Mar 2025 11:06:37 AM (IST)

HighLights
- बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को हाईजैक हुई थी जाफर एक्सप्रेस
- पाकिस्तान सेना ने किया 150 यात्रियों को रिहा करने का दावा
- पाकिस्तान सेना के कुछ जवान अभी भी लड़ाकों के कब्जे में
एजेंसी, इस्लामाबाद। पाकिस्तान में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के लड़ाकों द्वारा ट्रेन को हाईजैक कर सेना के जवानों को बंधक बनाने का संकट गहराता जा रहा है। ताजा खबर यह है कि बीएलए ने पाकिस्तान सरकार को 40 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।
कहा है कि यदि इस दौरान बीएलए के राजनीतिक बंदियों को जेल से रिहा नहीं किया गया, तो हर घंटे में 5 सैनिकों की हत्या की जाएगी। इस बीच, जाफर एक्सप्रेस (Jaffar Express) के बंधक 155 यात्रियों को रिहा कर दिया गया है।
आम लोगों को रिहा किया और सेना ने करवाया..?
- पाकिस्तान मीडिया के हवाले से पाकिस्तान सेना ने दावा किया है कि उन्होंने 155 यात्रियों को सुरक्षित छुड़ा लिया, जिन्हें बीएलए के लड़ाकों द्वारा बंधक बनाया गया था।
- वहीं बीएलए के सदस्यों का कहना है कि उन्होंने अपनी मर्जी से आम लोगों को रिहा किया और पाक सैनिकों को अपने कब्जे में रखा है। इसी तरह पाक सेना ने 27 लड़ाकों को मार गिराने का दावा किया है।
- बीएलए का दावा है कि उनका कोई सदस्य नहीं मारा गया है। वहीं पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि इस आतंकी साजिश का मास्टरमाइंड अफगानिस्तान में बैठा है।
यहां भी क्लिक करें – बलोच आर्मी ने पाकिस्तान में ट्रेन की हाईजैक, कहा- 182 यात्री बंधक, 20 सैनिक मार गिराए
राष्ट्रपति – प्रधानमंत्री ने की आलोचना
एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने बलूचिस्तान प्रांत में जाफर एक्सप्रेस पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने समय पर और प्रभावी तरीके से जवाब देने के लिए सुरक्षा बलों की भी प्रशंसा की। राष्ट्रपति ने कहा कि न तो कोई धर्म और न ही कोई समाज ऐसे घृणित कृत्यों की अनुमति देता है।
वहीं, प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने कहा कि हमारी लड़ाई आतंकियों से है। इनके खात्मे के बिना बलूचिस्तान का विकास नहीं हो सकता है।
#Pak #BLA #Train #Hijack #बलचसतन #लबरशन #आरम #क #पक #सरकर #क #अलटमटम #मग #नह #मन #त #हर #घट #सनक #क #कर #दग #हतय
https://www.naidunia.com/world-pak-bla-train-hijack-balochistan-liberation-army-ultimatum-to-pak-government-if-demands-are-not-met-5-soldiers-will-be-killed-every-hour-8382879