0

‘पंचायत’ फेम एक्टर दुर्गेश कुमार को नहीं मिला रहा काम: बोले- वो क्रेडिट नहीं मिला, जिसका मैं हकदार, ‘देखे रहे हो बिनोद’ से हुए फेमस

15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

‘देख रहे हो बिनोद’ से घर-घर तक पहचान बनाने वाले एक्टर दुर्गेश कुमार को अब भी काम पाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। ‘पंचायत’ और ‘लापता लेडीज’ के लिए फेमस अभिनेता दुर्गेश कुमार को एक साल से अधिक समय से किसी भी बड़े प्रोडक्शन हाउस से ऑडिशन के लिए कॉल नहीं आया है।

ऑडिशन के लिए कास्टिंग डायरेक्टर के पीछे भागना पड़ता है

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने अपने संघर्षों के बारे में बात की है। वो कहते हैं- ‘यह बहुत मुश्किल रहा है। लोग पंचायत की सफलता देखते हैं लेकिन सच्चाई यह है कि 12 साल के काम के बाद भी यह एक संघर्ष है। पिछले डेढ़ साल से मुझे किसी बड़े प्रोडक्शन हाउस से ऑडिशन के लिए कॉल नहीं आया है। मैं छोटे प्रोड्यूसर के साथ काम करता हूं जो मेरी प्रतिभा को पहचानते हैं। इंडस्ट्री मेरे काम को पहचानता है। लेकिन मुझे अभी भी ऑडिशन के लिए कास्टिंग डायरेक्टर्स के पीछे भागना पड़ता है।

‘हाईवे’ और ‘पंचायत’ के बाद भी किसी बड़े प्रोडक्शन हाउस ने मुझे मुख्य भूमिका नहीं दी। मुझे हर कोई जानता है फिर भी मुझे कोई बड़ा ऑफर नहीं मिला है। मैं ऑडिशन देना जारी रखता हूं और कुछ भूमिकाओं के लिए चुन भी लिया जाता हूं। लेकिन यह अप्रत्याशित है।’

फिल्मों में आने से पहले दुर्गेश थियेटर करते थे। उन्होंने 35 से अधिक प्ले में काम किया है।

फिल्मों में आने से पहले दुर्गेश थियेटर करते थे। उन्होंने 35 से अधिक प्ले में काम किया है।

मुझे वो क्रेडिट नहीं मिला, जिसका हकदार हूं

अभिनेता ने कहा कि उनकी फिल्में और शो की तारीफ होती है और पुरस्कार जीतते हैं। यहां तक ​​कि उन्हें दर्शकों से भी प्यार मिलता है। लेकिन हमेशा उन्हें बेहतर काम नहीं मिलता। यह अजीब है। मेरे प्रोजेक्ट को अवॉर्ड मिलता है लेकिन क्रिटिक्स शायद ही कभी मेरा नाम लेते हैं। इंडस्ट्री में 25 साल काम करने के बावजूद मुझे वह क्रेडिट नहीं मिला जिसका मैं हकदार हूं। हालांकि, मुझे खुशी है कि दर्शकों ने मेरे काम की सराहना की है।

पंचायत वेब सीरीज में दुर्गेश का बोला डॉयलाग 'देख रहो हो बिनोद' मीम की दुनिया में बहुत ही वायरल रहा है।

पंचायत वेब सीरीज में दुर्गेश का बोला डॉयलाग ‘देख रहो हो बिनोद’ मीम की दुनिया में बहुत ही वायरल रहा है।

बता दें कि दुर्गेश नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पास आउट हैं। साल 2014 में इम्तियाज अली की फिल्म ‘हाईवे’ से उन्हें सफलता मिली। उसके बाद से वह ‘सुल्तान’, ‘संजू’, ‘धड़क’ और ‘भक्षक’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। उन्होंने प्राइम की वेब सीरीज ‘पंचायत’ में सहायक किरदार के रूप में शुरुआत की और फिर सीजन 3 में मुख्य कलाकार बन गए।

खबरें और भी हैं…

Source link
#पचयत #फम #एकटर #दरगश #कमर #क #नह #मल #रह #कम #बल #व #करडट #नह #मल #जसक #म #हकदर #दख #रह #ह #बनद #स #हए #फमस
2025-03-12 05:44:27
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fpanchayat-fame-actor-durgesh-kumar-is-not-getting-work-134630943.html