4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
तमिल एक्टर से राजनेता बने थलापति विजय के खिलाफ चेन्नई में FIR दर्ज की गई है। उन पर मुस्लिम समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाया गया है।
दरअसल, बीते दिनों थलापति विजय ने रमजान का पवित्र महीना शुरू होने पर इफ्तार पार्टी आयोजित की थी। इस दौरान उन्होंने न केवल मुस्लिम समुदाय के साथ इफ्तार किया, बल्कि खुद भी एक दिन का रोजा रखा था।

इस पार्टी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। एक तरफ जहां कई लोगों ने विजय के इस कदम की तारीफ की। वहीं, दूसरी ओर कई ने उनकी आलोचना भी की। इतना ही नहीं, उनकी फिल्मों को बॉयकॉट करने की भी मांग की गई।
न्यूज 18 के मुताबिक, इस मामले में अब तमिलनाडु सुन्नत जमात की ओर से चेन्नई पुलिस आयुक्त कार्यालय में थलापति विजय के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि इफ्तार के दौरान उन्होंने मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है।
एक्टर के खिलाफ हो कानूनी कार्रवाई- सैयद कौस
तमिलनाडु सु्न्नत जमात के कोषाध्यक्ष सैयद कौस ने कहा इफ्तार कार्यक्रम में कुछ ऐसे लोग भी मौजूद थे, जिनका न तो रोजे से कोई संबंध था और न ही इस्लामी प्रथाओं से। इसमें शराबी और गुंडे भी शामिल थे। इस कारण मुस्लिम समुदाय की पवित्रता का अपमान हुआ है।
उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो इसलिए कानूनी कार्रवाई जरूरी है। उन्होंने ये भी स्पष्ट किया है कि वे ये शिकायत अपना प्रचार करने के लिए नहीं कर रहे हैं, बल्कि भविष्य में होने वाले समारोहों में सम्मान और प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए कर रहे हैं।

‘जन नायकन’ में नजर आएंगे थलापति विजय
थलापति विजय जल्द ही ‘जन नायकन’ में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन एच विनोथ कर रहे हैं। इसमें भरपूर एक्शन और पॉलिटिकल ड्रामा होगा। इस फिल्म में पूज हेगड़े, बॉबी देओल, प्रकाश राज, प्रियामणि सहित कई स्टार्स नजर आएंगे।
Source link
#तमल #एकटर #थलपत #वजय #क #खलफ #कस #दरज #मसलम #समदय #क #अपमन #क #लग #आरप #दन #क #रज #और #इफतर #परट #क #थ #आयजत
2025-03-12 07:42:22
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fcomplaint-filed-against-tamil-actor-thalapathy-vijay-over-iftar-event-controversy-134631355.html